कोरोना कॉल ड्यूटी को 3 वर्ष बाद भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर नर्सेज में रोष

पंकज पोरवाल | 14 Mar 2023 04:29

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। राजस्थान नर्सेज यूनियन जिला अध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व में सैकड़ों नर्सेज ने एमजीएच चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ अरुण गोड को ज्ञापन सौंपा। कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश लक्ष्कार ने बताया कि वर्ष 2019-20- 21-22 मे अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना काल में मरीजों की सेवा में लगे रहे, जिनके लिए राज्य सरकार ने वर्ष 1920 में नर्सेज को 2500 रूप्यें की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की थी जो आज दिनांक 14 मार्च तक नहीं मिली हैं। नर्सेज यूनियन के मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चम्पावत ने बताया कि जान पर खेलने वाले नर्सेज को सरकार द्वारा स्वीकृत राशि देने में बरती कोताही के कारण 2 बार बजट लैप्स हो गया जो बहुत निंदनीय है। इस अवसर पर नर्सेज यूनियन जिला उपाध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया, सुनील व्यास महिला अध्यक्ष संपत कुमावत, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राजेंद्र जैन, प्रदीप आचार्य, कैलाश सारस्वत, विनोद पहाड़िया, महावीर खटिक, दुर्गा सेन, प्रेम जाट, संतोष जीनगर, कुलदीप आर्य, अंकित काबरा, मनोज धाकड़, अरविंद शर्मा, प्रकाश कोहली, गिर्राज लढ़ा, कैलाश जींगर, स्वीटी विश्नोई, लाड कवर, विशाखा सेन, ममता बंदेला, मितवा भोला, प्रकाश धाकड़, अहसान मोहम्मद, नितेश मीणा, दिनेश खटिक सहित कई नर्सेज उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C