सर्दी का कहर जारी मावठ व कोहरे के आगोश में पंडेर कस्बा

भागचंद टेलर | 06 Jan 2022 07:42

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, पंडेर। उपतहसील क्षेत्र में बुधवार मध्य रात्रि से गुरुवार सुबह तक रुक रुककर लगातार जारी रिमझिम बारिश का दौर से खेतों में गेहूं, जौ, सरसों, चना आदि फसलों को फायदा होने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान आई। गुरुवार को अल सुबह ही घने कोहरे से कस्बें का वातावरण धुंधला हो गया। जिससे ओस से फसलों को फायदा हुआ। गुरुवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नसीब नही हुए। जिससे सर्दी का कहर जारी रहा। जिससे बच्चे बूढ़े अलाव तापते नजर आए। वहीं आमजन टोपा, जर्सी, स्वेटर, शॉल आदि में अपने अपने घरों में रजाईयों में दुबके रहें। बुधवार मध्य रात्रि से मौसम का मिजाज बदला और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। जो गुरुवार सुबह तक लगातार रुक रुककर बारिश का दौर जारी रहा। जिससे गलियों व सड़क के गड्ढों में पानी भर गया। जिससे वाहन चालक व पैदल राहगीर चलने में परेशान नजर आए। अल सुबह बारिश के चलने से व सर्दी से जनजीवन पर भी खासा असर पड़ा। जिससे सर्दी का सितम जारी रहा। वहीं ग्रामीण शॉल ओढ़कर भी अलाव तापते व गर्म कपड़ों में लिपटे घरों में दुबके नजर आए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस मावठ की बारिश से फसलों को फायदा हुआ। रिमझिम बारिश से व धुंध से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। वहीं सुबह सभी वाहन चालक वाहनों की हेडलाईट जलाकर गुजरते दिखाई दिए। वहीं किसानों ने बताया कि इस मावठ की बारिश से गेहूं, जौ, सरसों, चना आदि फसलों के लिए लाभकारी होगी।।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C