आईसीएआई द्वारा बैंक ऑडिट कार्यशाला का आयोजित

पंकज पोरवाल | 20 Mar 2023 06:23

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया प्रोफेशनल डेवलपमेंट समिति के तत्वाधान में भीलवाडा शाखा द्वारा पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन पर बैंक ऑडिट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आइसीएआइ की भीलवाडा शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि आगामी माह में बैंक ऑडिट शुरू होने वाली है, इसी उपलक्ष में शाखा द्वारा इसकी पूर्व तैयारी हेतु बैंक ऑडिट सेमिनार का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं आइसीएआइ के मोटो सोंग से हुई।

कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया

शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र मुख्य अतिथि एवं वक्ता सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल के कोषाध्यक्ष सीए अंकित सोमानी, द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता रतलाम से सीए प्रमोद नाहर एवं तीसरे सत्र में वक्ता इंदौर से सीए संकित भंडारी थे। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

सत्रों के दौरान दी विभिन्न जानकारीयां

प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता सीए अंकित सोमानी ने बताया कि सीए प्रोफेशन में आने वाले नये अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में ट्रेडिशनल प्रैक्टिस के अलावा नये नये क्षेत्रों में भी अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाना होगा। जैसे अभ्यास का नया क्षेत्र, फोरेंसिक ऑडिट, इन्सोल्वेंसी, वैल्यूएशन, रेरा आदि में अपना कार्यक्षेत्र बढ़ा सकते हैं। द्वितिय सत्र के मुख्य वक्ता सीए प्रमोद नाहर ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह बैंकिंग सिस्टम पर निर्भर हैं। वर्तमान में 92 पब्लिक सेक्टर बैंक की लगभग 85 हजार शाखा हैं। बैंकिंग सेगरेट में 9 करोड़ लाख से ज्यादा जमा और 75 लाख करोड़ से अधिक की जमा राशि हैं। बैंक ऑडिट में कम से कम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स अपने अंकेक्षण को कैसे प्रभावी बना सकते हैं। इस पर व्याहारिक रूप से कैसे अमल किया जाये इस पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही लोन एवं अग्रिम को बैंक द्वारा परफोर्मिंग एवं नॉन परफोर्मिंग एसेट्स में वर्गीकृत किया जाता हैं। इस संबध में आरबीआई की विभिन्न निर्देशों व मार्गदर्शन सिद्धांतों पर विस्तृत चर्चा की। तीसरे सत्र के मुख्य वक्ता सीए समकित भंडारी ने बैंक ऑडिट के दौरान किए जाने वाले सर्टिफिकेट और लौंग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट के बारे में विस्तृत में चर्चा की। बैंक ऑडिट के दौरान कम समय में अधिक अधिक से कार्य करने के लिए ऑडिट अलॉटमेंट के साथ ही कार्य शुरू कर देना चाहिए।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सीए केसी बाहेती, प्रदीप सोमानी, महावीर गाँधी, शिव झंवर, हेमंत छाजेड़, कैलाश चन्द्र अजमेरा, पिरेश जैन, नवीन वागरेचा, निर्भीक गाँधी, आलोक पलोड़, सोनेश काबरा, पुनीत मेहता, मुरली अटल, राहुल नाहर, विवेक लुहाडिया, सुमित भंडारी, शिव कचोलिया सहित 120 से अधिक सीए सदस्य उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C