शव उठाने से किया इन्कार; शकरगढ़ SHO हटाने की मांग: माइंस पर मिला युवक का सड़ा गला हुआ शव, परिजनों ने हत्या का जताया संदेह

Dainik bhilwara | 31 Aug 2023 10:34

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा‌ । जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के रजवास गांव में एक युवक का अपने गांव से पांच दिन पहले निकले 45 साल के युवक का सड़ा हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई, युवक का शव उसके घर से 5 किमी दुर माइंस में मिला। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन और शक्करगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जहाजपुर मोर्चरी में रखवाया। जहा परिजनों ने युवक की हत्या का संदेश जताया और शव उठाने से इनकार कर दिया। मृतक के भाई ने पुलिस को नामजद लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दी।

शक्करगढ़ थाना प्रभारी श्रद्धा शर्मा ने बताया की गुरुवार को चेनपुरा माइंस में एक युवक का शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची सुबह माइंस से गुजर रहे लोगो ने शव को देख पुलिस को सूचना दी मृतक की शिनाख्त रजवास निवासी राधेश्याम कंजर पिता सजनिया कंजर के रूप में हुई मृतक के भाई ओमा ने बताया की मृतक राधेश्याम पांच दिन पहले राखी के त्योहार को लेकर गेहूं मांगने के लिए निकला था उसके बाद वह घर नही लोटा उसकी परिजन तलाश कर रहे थे। मृतक के भाई ने अभयपूरा निवासी ,सांवरा गुर्जर , सत्यनारायण शर्मा ,बागूदार निवासी महेंद्र गुर्जर ,नारायण गुर्जर बलवंत सिंह , आमलदा निवासी बंटी सिंह , नंदभनवर सिंह , बीजू सिंह के खिलाप रिपोर्ट दर्ज कराया जिसमे बताया की आरोपियों ने कई दिन पहले राधेश्याम को जान से मारने की धमकी दी थी।

शकरगढ़ थाना अधिकारी को हटाने की मांग

जिला कंजर महासभा के सचिव एडवोकेट रविंद्र सिंह ने इस घटना को लेकर खड़े शब्दों में निंदा करते हुए शंकरगढ़ थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए शंकरगढ़ थाना अधिकारी हटाने की मांग करते हुए शव को उठाने से इनकार कर दिया है वही परिजन के एक व्यक्ति को नौकरी और 50 लाख मुआवजा की मांग करी है

शव उठाने से किया इनकार

राधेश्याम का सड़ा हुआ शव मिलने के बाद परिजनों और समाज के लोगो ने शव लेने से इनकार कर दिया साथ ही मोर्चरी के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाने की बात कही।

मृतक के पांच बच्चे

पुलिस ने बताया की मृतक राधेश्याम की पत्नी की मृत्यु हो चुकी हे उसके पांच बच्चे हे मृतक आम दिनों में दिहाड़ी मजदूरी करता था और त्योहार के समय आस पास के गावो में गेहूं मांगने के लिए जाता था

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C