शाहपुरा में चेटीचण्ड पर दो दिन कार्यक्रम

मूलचन्द पेसवानी | 22 Mar 2023 07:33

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। सिंधी समाज की ओर से पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के तत्वावधान में इस बार भी 23 मार्च 23 गुरूवार को आराध्य भगवान झुलेलालजी की स्तुति में चेटीचंड महोत्सव का आयोजन होगा। 

अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी ने बताया कि 22 मार्च 23-बुधवार को सांय 4 से 7 बजे- बच्चों की सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिता (डांस, एंकरिंग, सिंधी पोयम, चेयर रेस) श्री झूलेलाल मन्दिर दिलखुशाल बाग में होगी। यह आयोजन श्री झूलेलाल महिला मंडल के संयोजन में होगा।

पेसवानी ने बताया कि 23 मार्च 23- गुरूवार को प्रातः 9.00 बजे- सिंधी समाज के नवयुवकों व महिला मंडल द्वारा वाहन रेली निकाली जायेगी जो दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मंदिर से रवाना होकर बालाजी की छतरी, सदर बाजार, कुंडगेट, सिंधी कॉलोनी, भीलवाड़ा रोड़, बस स्टेड, कलिजंरीगेट, बालाजी की छतरी होकर पुनः झूलेलाल मंदिर पर संपन्न होगी। रैली में पुरूष के लिए डेªस कोड सफेद रंग का कुर्ता पायजामा या सफेद शर्ट ही पहन कर आवे। सांय 4 बजे दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मंदिर में झंडारोहण, भजन कीर्तन, सत्संग, प्रसाद वितरण व छेज तथा पूज्य बहराणा साहब का आयोजन।

इसी प्रकार सांय 6 बजे- झूलेलाल मंदिर से पूज्य बहराणा साहब अखंड ज्योति की शोभायात्रा डीजे सांउड के साथ प्रांरभ होगी जो बालाजी की छतरी, सदर बाजार, कुंडगेट होकर संत कंवर राम धर्मशाला के पास स्थित पिवणिया तालाब पर समाप्त होगी। जुलूस में सिंधी समाज के महिला पुरूष नाचते व भजन करते ज्योति का विर्सजन करेगें। रात्रि 8 बजे- संत कंवर राम धर्मशाला, पिवणिया तालाब के पास में आम भंडारा का आयोजन होगा। महासचिव मोहनलाल केवलानी ने बताया कि 23 मार्च को सिंधी समाज के सभी प्रतिष्ठान चेटीचंड के मौके पर बंद रहेगें तथा सभी लोग झूलेलाल मन्दिर में आयोजित सभी कार्यक्रमों में शिरकत करेगें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C