महाष्टमी पर 101 कन्याओं का पूजन

मूलचन्द पेसवानी | 29 Mar 2023 10:23

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा शाम की सब्जी मंडी झूलेलाल मंदिर में चेत्र नवरात्र की महाष्टमी पर 101 कन्याओं का पूजन कर उनके चरण धुलवाकर व उनका माल्यार्पण कर कन्या पूजन किया गया।

मंदिर शेवाधारी मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि आज मंदिर में बड़े सवेरे से माता के भजनों व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन का आयोजन कर 21 जोड़ों सहित कई शेवाधारियों व श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। इससे पूर्व पंडित दशरथ मेहता के द्वारा श्लोकों से यज्ञ देवता का आव्हान किया गया। मंदिर में इस दौरान क्षेत्र के निवासियों द्वारा 56 भोग का आयोजन भी किया गया। इसके बाद माता व भगवान झूलेलाल की महाआरती कर पल्लव अरदास के पश्चात कन्याओं को मिठाई व बाल सुलभ सामग्री व माया भेंट की गई।

संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी व शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी सभी कन्याओं व भैरूजी के चरण धुलवाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया व उन्हें खीर-हलवा युक्त भोजन करवाया। कार्यक्रम के अंतर्गत गायक बाबूलाल शर्मा के माता व झूलेलाल भगवान के जयकारों पर झूम कर नृत्य भी किया गया।

इस दौरान भगवानदास नथरानी, हरीश मानवानी, रामचंद्र खोतानी, घनश्याम मोतियानी, नरेंद्र रामचंदानी, राजकुमार गुरनानी, हर्षिता-गुलशन विधानी, पलक विजय गुरनानी, संदीप लुधानी, सुरेश भोजवानी, वासुदेव मोतियानी, नारू लालवानी, रेखा-हनुमान लखवानी, रश्मि-कमल हेमनानी, निर्मला भोजवानी, परसराम खोतानी, घनश्याम शामनानी, हितेश लछवानी, हरीश राजवानी, रमेश पमनानी, विजय निहलानी, मंगलदास देवनानी, दर्शनकुमार, ओम गुलाबानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C