रिया वैष्णव राष्ट्रीय स्तर पर हुई सम्मानित

मूलचंद पेसवानी | 08 Apr 2023 12:42

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुराएफ ए जी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पेक्ट्रम2023 कला प्रदर्शनी में तसवारिया बांसा के सेवानिवृत अध्यापक रतन लाल वैष्णव एवं विमला देवी वैष्णव की दोहिती, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल उदयपुर की 10वीं कक्षा की छात्रा रिया वैष्णव, 16 वर्षीय आर्टिस्ट ने गोवा में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिग्गज आर्टिस्ट के बीच विशिष्ठ कला के माध्यम से अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

2 से 4 अप्रैल 2023 को गोवा के डायरेक्टरेट ऑफ आर्ट एंड कल्चर संस्कृति भवन पत्तो पणजी में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने भाग लिया, इस अवसर पर गोवा के सम्माननीय मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने रिया वैष्णव और अन्य आर्टिस्ट को सम्मानित किया।

प्रदर्शनी में आने वाले हर कलाकार और आगंतुक ने नन्ही आर्टिस्ट रिया वैष्णव की कला को सराहा और इतनी कम उम्र में इतने उत्कृष्ठ कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। तीन दशक से कला के क्षेत्र में कार्य कर रहे और कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कला स्पर्धाएं जीत चुके वरिष्ठ आर्टिस्ट डॉ बाबू राव नाडानी,आशारानी नाडानी और सभी वरिष्ठ आर्टिस्ट ने भी नन्ही आर्टिस्ट रिया वैष्णव की कला को दिल से सराहा।

रिया माता पिता की इकलौती संतान है और उसको कोई आगे बढ़ने में कोई कमी ना रहे यही सोचकर रिया के माता पिता ने कभी दूसरी संतान के बारे में नहीं सोचा और अब लगता है माता पिता की यही सोच और तपस्या,गुरुजनों का आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से ही रिया अपने कला कौशल और प्रतिभा को निखारती जा रही है। रिया के माता पिता का कहना है कि बच्चों को अंकों की अंधी दौड़ में ना जोंक कर उनके मनचाहे क्षेत्र के लिए ही प्रेरित करते रहना चाहिए। आगामी 5 से 7 मई 2023 को इंडिया आर्ट फेस्टिवल मुंबई आर्ट फेयर,नेहरू सेंटर,वर्ली मुंबई और 20-21 मई 2023 में नेपाल में रिया वैष्णव कला प्रदर्शनी में हिस्सा लेगी, जिसमें सभी कला प्रेमी आमंत्रित हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C