1100 विधार्थी लेंगे भाग: संगम विश्वविधालय भीलवाड़ा का जेईई परीक्षा का एकमात्र केंद्र, व्यवस्था देखकर खुश हुए विधार्थी

पंकज पोरवाल | 11 Apr 2023 10:37

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेंस में भीलवाड़ा जिले का एकमात्र केंद्र संगम विश्वविद्यालय में 6 अप्रैल से परीक्षा शुरू हुई। रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने बताया की भीलवाड़ा केंद्र संगम विश्वविधालय में दिनांक 6,8,10,11,12,13,15 अप्रैल को दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पारी का समय प्रात 9 से 12 तथा द्वितीय पारी का समय दोपहर 3 से 12 बजे तक है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने परीक्षा संबंधित सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी जेईई एस्पिरेंट्स को सफलता की शुभकामनाएं दी। परीक्षा संयोजक डाॅ. विकास सोमानी ने बताया की 7 दिन चलने वाली परीक्षा में कुल 1100 विधार्थी भाग लेंगे। प्रत्येक दिन लगभग 150 फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के छात्र परीक्षा दे रहे है। प्रो. विनेश अग्रवाल ने बताया की यह परीक्षा भारत में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित एक इंजीनियरिंग प्रवेश मूल्यांकन है। जेईई मेन और जेईई एडवांस में एक छात्र का रैंक होता है। जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया की संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में आईआईटी मेंस परीक्षा देने के लिए बाहर से छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ आ रहे हैं जहां पर अभिभावकों के लिए करियर काउंसलिंग की व्यवस्था भी की गई है तथा विद्यार्तियो की पूर्ण जांच,डॉक्यूमेंट वेरिफाई तथा मास्क आदि पहनाकर परीक्षा के लिए भेजा जा रहा है। संगम विश्वविधालय में जेईई मेंस की परीक्षा देने आया प्रिंस जैन ने बताया कि पहले प्रयास में मेरे 98 परसेंटाइल प्राप्त हुए थे तथा आज में दूसरा अटेम्प्ट देने आया हूं। विश्वविद्यालय सेंटर थोड़ा दूर लगा पर आने के बाद यहां की व्यवस्था, लैब, इंफ्रास्ट्रक्चर देखकर काफी खुश हूं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C