शाहपुरा में शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न

मूलचन्द पेसवानी | 24 Sep 2021 03:39

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा की ओर से आज शुक्रवार रामस्नेही प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय शाहपुरा में शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । प्रांतीय संगठन मंत्री पवन कुमार बांगड़ ,मुख्य अतिथि बालमुकुंद छीपा, अध्यक्ष जय देव जोशी सचिव सत्यनारायण सेन द्वारा विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र पर तिलक, माला और दीप जलाकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ ग्रुप की 14 टीमों ने भाग लिया प्रतिभागियों से 9 राउंड में धर्म -संस्कृति, राजनीति, इतिहास, अर्थव्यवस्था, भूगोल, खेलकूद ,नवीनतम समसामयिकी से प्रश्न पूछे गए । कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के दिव्यांशी चंदेल एवं अथर्व जोशी ने प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरडा बावरियान के नारायण एवं मनोज कुमार ने द्वितीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शंभूपुरा के महादेव नायक एवं रामलीला कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में वीर माता माणिक्य कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा की वंशिका राठौड़ एवं पायल धाबाई ने प्रथम ,स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के जय चंदेल एवं अनुष्का जोशी ने द्वितीय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिकोला के बाबू कहार एवं संजू जाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन पर प्रांतीय पर्यवेक्षक पवन बांगड़, मुख्य अतिथि बालमुकुंद छीपा ,अध्यक्ष जय देव जोशी ने विचारोत्तेजक उद्बोधन दिए ।इस अवसर पर प्रकल्प प्रभारी द्वारका प्रसाद जोशी सदस्य भागचंद मंत्री, पवन कुमार छीपा ,उमेश जागेटिया ,लोकेश चौधरी नटवर शर्मा, परमेश्वर कुमावत ,छात्र-छात्राओं के प्रभारी एवं अभिभावकों का सानिध्य प्राप्त हुआ शाखा की ओर से सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अभ्यास पुस्तिकाएं तथा पेन एवं व विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र ,मोमेंटो ,भारत को जानो पुस्तक ,अभ्यास पुस्तिकाएं एवं पेन भेंट किए गए

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C