महिलाओं ने कलश के साथ शोभायात्रा, शिखर कलश समारोह

मूलचन्द पेसवानी | 15 Apr 2023 01:43

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरासारांश में बालाजी मन्दिर समिति एवं समस्त ग्रामवासीयो की ओर से विशाल धार्मिक एवं संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। पंच दिवसीय श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर शिखर कलश प्रतिष्ठा समारोह व संत प्रवचन एवं विशाल हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन होगा।

शुक्रवार कलश के साथ महिलाओ ने शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा गली मोहल्ले से होकर गुजरी व पुन:हनुमान मंदिर पहुंची। जानकारी देते हुए अध्यक्ष भैरू लाल लोहार ने बताया कि 18 अप्रेल तक धार्मिक आयोजन होंगे। जिसमे श्री संकट मोचक हनुमान मन्दिर शिखर कलश स्थापना की जायेगी। संरक्षक ठाकुर भंवर सिंह ने बताया की कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन सन्त प्रवचन दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक आयोजित होंगे।

कोषाध्यक्ष दुदाराम कोली ने बताया की 18 अप्रेल को प्रातः 8 बजे से हरिबोल प्रभात फेरी व श्री शिखर कलश स्थापना पूर्णावती दोपहर 12.15 बजे होंगी इसके उपरांत प्रसाद वितरण होगा,इस दौरान सवा सौ घन्टे की अखण्ड राम धूनी का आयोजन प्रतिदिन 14 अप्रेल से 18 अप्रेल तक होगा। बालाजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल लोहार ने बताया की कार्यक्रम मे प्रथम यज्ञ मान की बोली कोषाध्यक्ष दुदाराम कोली द्वारा 1लाख 87हजार रूपये व रामकथा की बोली द्वारा 41हजार की बालू राम कुमावत द्वारा लगाई गई। उपाध्यक्ष केलाश कोली,भगवत सिंह, बिंटू सिंह, बालू जाट, गोपाल जाट, सुखदेव जाट, सांवर कोली, रमेश मेवाडा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C