हिंगोरिया में सोडानी सती माता को पहली बार लगाया छपन्न भोग
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। देशभर के सोडाणी परिवार की ओर से अक्षय तृतीया पर हिंगोरिया स्थित सती माता जी के स्थान पर रात्रि जागरण रखा गया। परिवार के वयोवृद्ध बंशीलाल हरकलाल सोडानी ने बताया कि इस मौके पर सोडाणी गोत्र के सभी बंधुओं की ओर से सती माता के यहां प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया । इससे पूर्व मातेश्वरी का दूध से अभिषेक किया गया। सुंदरकांड पाठ रखा गया भजन पेश किए गए और पहली बार छप्पन भोग की झांकी सजाने के साथ ही मंदिर पर ध्वजा स्थापित की गई और महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सोडाणी गोत्र के बंधुओं ने भाग लिया और विकास और रखरखाव के लिए हर वर्ष सहयोग का संकल्प लिया। दुर्गेश सोडानी, सतीश सोडानी, अशोक सोडानी, जगदीश सोडानी, कैलाशचंद सोडानी अहमदाबाद, गोकुल लाल सोडानी अहमदाबाद, अनिल सोडानी रतनगढ़, गोविंद प्रसाद सोडानी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- शनिवार शाम विधायक खंडेलवाल से मिलकर करेंगे आगामी रणनीति
- शहर महिला मंडल ने आचार्य की पुण्य स्मृति में किया दान पुण्य
- महेश बैंक के चेयरमैन रमेश कुमार बंग माहेश्वरी ऑफ दी डिकेड सम्मान के लिये चयनित
- वार्षिक उत्सव में ग्रामीणों ने 70 हजार से अधिक राशि की दान, ताकि हो सके विद्यालय का विकास
- गायों की रक्षा के बिना मानव कल्याण संभव नहीं