हिंगोरिया में सोडानी सती माता को पहली बार लगाया छपन्न भोग
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। देशभर के सोडाणी परिवार की ओर से अक्षय तृतीया पर हिंगोरिया स्थित सती माता जी के स्थान पर रात्रि जागरण रखा गया। परिवार के वयोवृद्ध बंशीलाल हरकलाल सोडानी ने बताया कि इस मौके पर सोडाणी गोत्र के सभी बंधुओं की ओर से सती माता के यहां प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया । इससे पूर्व मातेश्वरी का दूध से अभिषेक किया गया। सुंदरकांड पाठ रखा गया भजन पेश किए गए और पहली बार छप्पन भोग की झांकी सजाने के साथ ही मंदिर पर ध्वजा स्थापित की गई और महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सोडाणी गोत्र के बंधुओं ने भाग लिया और विकास और रखरखाव के लिए हर वर्ष सहयोग का संकल्प लिया। दुर्गेश सोडानी, सतीश सोडानी, अशोक सोडानी, जगदीश सोडानी, कैलाशचंद सोडानी अहमदाबाद, गोकुल लाल सोडानी अहमदाबाद, अनिल सोडानी रतनगढ़, गोविंद प्रसाद सोडानी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- विधवा महिलाओं की जमीन हड़पने पर 8 गिरफ्तार
- मांडलगढ़ के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी : पालिकाध्यक्ष जफ़र टाँक
- हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम
- हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर की ओर से बाँटे महात्मा गांधी हॉस्पिटल के नवजात शिशुओं को कम्बल
- महेश नवमी महोत्सव के तहत नगर माहेश्वरी महिला संगठन ने निकाली कार रैली