खटीक समाज के तत्वावधान में प्राण प्रतिष्ठा एवं नवकुंडात्मक विष्णु महायज्ञ 19 मई से

मूलचन्द पेसवानी | 28 Apr 2023 04:43

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरासमस्त खटीक समाज शाहपुरा की ओर से नवनिर्मित शिव मंदिर में राधा कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं शिखर स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव का आयोजन तथा श्री नव कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ का आयोजन 19 मई से 22 मई तक होगा। इसकी समस्त तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। खटीक समाज के प्रवक्ता के अनुसार यह महोत्सव वैदिक रीति रिवाज के अनुसार शाहपुरा के खानिया के बालाजी एवं नरसिंह द्वारा के महंत रामदासजी त्यागी महाराज के सानिध्य में होगा। इसके तहत यज्ञाचार्य पंडित भेरूलाल शास्त्री के संयोजन में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। जिसके तहत 19 मई को यज्ञ प्रारंभ होगा। 20 मई को देव पूजन मंडप पूजन यज्ञ होगा। 21 मई रविवार को महायज्ञ के आयोजन में आहुतियां दी जाएगी। 22 मई सोमवार को यज्ञ पूर्णाहुति महा आरती, महा प्रसादी, मूर्ति व कलश स्थापना का कार्यक्रम प्रातः 11.15 बजे से 12.35 तक होगा। दिन में 1.00 बजे से महा प्रसादी का कार्यक्रम शुरू होगा। मंदिर के पुजारी श्रवण पाराशर ने बताया कि यहां पर नित्य आरती वंदना का आयोजन होगा।

इस बीच खटीक समाज शाहपुरा द्वारा शिव शक्ति धर्मशाला तालाब की पाल पर नवनिर्मित मंदिर की पूर्णाहुति के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज जन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 22 मई 2023 को मंदिर की पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 19 मई से 22 मई तक नौ कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इसमें मुख्यतया शोभायात्रा प्रबंध समिति, भोजन व्यवस्था समिति, पांडाल व्यवस्था समिति, स्वागत समिति, संतो के खाने में रहने की व्यवस्था करने वाली समिति, यज्ञशाला निर्माण व्यवस्था समिति का गठन किया गया। इसके अलावा एक निमंत्रण समिति का गठन किया। जिसमें लादू लाल, मदन, मुन्ना, रामस्वरूप, गजराज, नवीन, चावला, सत्यनारायण बांछड़ा, शिवराम खोईवाल, मोडू राम, को शामिल किया गया। यह सभी भीलवाड़ा जिले के क्षेत्रों में निमंत्रण देने जाएंगे। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि विभिन्न कार्यक्रमों की बोली 30 अप्रैल को तालाब की पाल पर एक मीटिंग रखें लगाई जाएगी। जिसमें सभी समाज जन उपस्थित होकर प्रधान कुंड की बोली, झंडा लगाने की बोली, कलश यात्रा में घोड़े पर बैठने की बोली, राधा कृष्ण की मूर्ति नगर भ्रमण में लेकर बैठे हुए की बोली, सभी मूर्तियों की स्थापना की गई प्रथम आरती करने की बोली, तुलसी स्थापना की बोली, व कई अन्य प्रकार की बोलियां लगाई जाएगी। 19 मई से 22 मई तक होने वाले सभी कार्यक्रमों में संपूर्ण जल की व्यवस्था मुकेश चावला की तरफ से होगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C