शाहपुरा में दो महंगाई राहत केंप में 770 जनों का किया पंजीयन

मूलचन्द पेसवानी | 28 Apr 2023 04:46

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत बच्छखेड़ा में प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत कैंप आयोजित किया गया। बच्छखेड़ा शिविर में 433 का तथा शाहपुरा पालिका शिविर में 337 जनों का पंजीयन किया गया।

एसडीओ पुनित कुमार गेलड़ा ने बताया कि इस केंप में ग्रामीण क्षेत्र के 433 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण 10 जन कल्याणकारी योजनाओं लाभान्वित किया गया। राजस्व विभाग के द्वारा 25 नामांतरण व 40 खाता शुद्धिकरण के प्रकरण निस्तारित कर काश्तकारों को लाभान्वित किया गया । आज की कैंप में कुल 13 परिवाद प्राप्त हुए। इनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।

कैंप में उपखंड अधिकारी पुनीत गेलड़ा, विकास अधिकारी गौरव बुडानिया आईएएस, तहसीलदार रामकिशोर जांगिड,़ बीसीएमओ देवेंद्र शर्मा व अन्यब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा पीसीसी मेंबर संदीप जीनगर, पूर्व उप प्रधान गजराजसिंह राणावत, पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद गोरा, मंडल अध्यक्ष गोपाल सेन उपस्थित रहे।

इसी प्रकार नगर पालिका भवन महलों की चैक में वार्ड नंबर 04 व 05 का महंगाई रात कैंप लगाया गया। जिसमें 337 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए। कार्ड वितरित करते समय नगर पालिका के अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राणावत, पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर, पार्षद मुबारक हुसैन, मुकेश मलावत, मुबारिक हुसैन, स्वराज सिंह उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C