चोरों ने मकान को बनाया निशाना, जेवर व नकदी की चोरी
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। शाहपुरा इलाके में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर आए और अंदर रखी नकदी और जेवर चोरी कर लिए। देर रात जब मकान मालिक अपने परिवार के साथ वापस लौटा तो इस चोरी का पता चला। जिसके बाद मंगलवार को शाहपुरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
शाहपुरा थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि केशव नगर में रहने वाले अनिलसिंह पुत्र भंवरसिंह सिसोदिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को वह और उसका परिवार बाहर गया हुआ था। देर रात जब वह अपने घर वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। घर में रखे 80 हजार रुपए, सोने की चेन, अंगूठी व चांदी की पायल गायब थी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। और क्षेत्र में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- राजीव गांधी ने विश्व के मानचित्र पर छोड़ी हैं अमिट छाप: रामपाल शर्मा
- जीवन ऐरवाल प्रदेश सचिव, पंकज डिडवानिया भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मनोनित
- डायरेक्टर बांगड़ ने प्राप्त किया सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो
- लाडो सेवा फाउंडेशन ने दांडी यात्रा निकाल कर दिया गांधी को अपनाने का संदेश
- जगन्नाथ मंदिर से निकाली कलश यात्रा, निंबार्क आश्रम में मनाया श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव