चोरों ने मकान को बनाया निशाना, जेवर व नकदी की चोरी
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। शाहपुरा इलाके में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर आए और अंदर रखी नकदी और जेवर चोरी कर लिए। देर रात जब मकान मालिक अपने परिवार के साथ वापस लौटा तो इस चोरी का पता चला। जिसके बाद मंगलवार को शाहपुरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
शाहपुरा थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि केशव नगर में रहने वाले अनिलसिंह पुत्र भंवरसिंह सिसोदिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को वह और उसका परिवार बाहर गया हुआ था। देर रात जब वह अपने घर वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। घर में रखे 80 हजार रुपए, सोने की चेन, अंगूठी व चांदी की पायल गायब थी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। और क्षेत्र में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- पंचायत में वार्ड पंच पति को मारने के लिए महिला रोजगार सहायक सरिया लेकर पहुंची
- पूर्व मुख्यमंत्री स्व. माथुर की जयंती पर की पुष्पांजलि अर्पित
- अपनी जान जोखिम में डालकर रोडवेज बस में परीक्षार्थी ऐसे कर रहे है यात्रा
- PCC सदस्य गुर्जर ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष को दी जन्मदिन की बधाई
- प्रशासन ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप, मतदान दल हुए रवाना