नौगांवा सांवलिया सेठ का योगिनी एकादशी पर किया नोटों व मोगरे से श्रृंगार

पंकज पोरवाल | 15 Jun 2023 09:40

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गोशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में बुधवार को विक्रम संवत 2080 आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष योगिनी एकादशी पर भगवान सांवलिया सेठ की प्रतिमा का नियमित बस से निःशुल्क फूलों की माला भेजने वाली नारायणी देवी कीर फूल विक्रेता के सहयोग से 20 के नोटों व मोगरे की माला से भव्य श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भजन कीर्तन हुए जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर प्रबंधन व्यवस्था प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि भीषण गर्मी में भगवान को कूलर से ठंडक प्रदान की जा रही है। पदयात्रा के माध्यम से जिलेभर से पहुंचे भक्तों ने एक से बढ़कर एक भगवान सांवरिया सेठ पर आधारित एक से बढ़कर एक भजन पेश कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। पुजारी दीपक पाराशर की ओर से भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया और महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में भक्तों के आने का क्रम सुबह से शाम तक जारी रहा श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ ही माधव गौशाला का भ्रमण किया और कल्पवृक्ष एवं गो नन्दी की परिक्रमा लगाकर मनोकामना पूर्ति की कामना की। व्यवस्थाओं में भंवरलाल दरगड़, सुनील नवाल, बालचन्द काबरा, मदनलाल धाकड़ का सहयोग रहा। गौरतलब है कि धर्म नगरी भीलवाड़ा में 17 किलोमीटर दूर माधव गोशाला जहाँ पर गो परिक्रमा का विशेष स्थान के साथ गोबर गैस प्लांट व साथ में गायों के मध्य सांवरिया सेठ और वहाँ पर नित नए भारत के सभी तीर्थों के स्वरूप दर्शन पोशाक धारण करा के पुजारी दीपक पाराशर की तन्मयता से श्रृंगार हो रहा है। यहां अब तक तिरुपति बालाजी से लेकर द्वारिकाधीश, रणछोड़ नृसिंह अवतार, मत्स्यावतार, गणेश, धनुषधारी राम इस प्रकार के स्वरूप धराए जा चुके हैं। गौ सेवा के साथ ही नक्षत्र वाटिका, सघन वन का भी श्रद्धालु भ्रमण कर रहे हैं। 

सांवलिया सेठ मंदिर में अमावस्या मेला 18 व 19 को

सोडाणी ने बताया कि मंदिर में 18 व 19 जून को अमावस्या मेला भरेगा। इसमें भगवान सांवलिया सेठ को नौका विहार कराया जाएगा और संगीतमय भजन संध्या का आयोजन गोवत्सल विट्ठल भाई के श्रीमुख से किया जाएगा। पहले दिन सुबह 7.00 बजे भगवान सांवरिया सेठ का दुग्धाभिषेक होगा। 10 बजे से भगवान सांवलिया सेठ का नौका विहार शुरू होगा जो 19 जून तक जारी रहेगा। आगामी शनिवार 17 जून से भगवान सांवलिया सेठ का नौका विहार कार्यक्रम रहेगा। इसके लिए तैयारियां जल्द शुरू कर दी जाएगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C