भाजपा किसान मोर्चा ने किया लाभार्थी सम्मेलन आयोजित

पंकज पोरवाल | 22 Jun 2023 04:14

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा किसान मोर्चा जिला प्रभारी प्रसून शुक्ला जिला उपाध्यक्ष रोशन मेघवंशी एवं भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र गुर्जर की अध्यक्षता में कुंडियाँ कलाँ ग्राम के तेजाजी महाराज मंदिर परिसर की धर्मशाला में संपन्न हुआ। लाभार्थी सम्मेलन में रामअवतार मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के पिछले 65 वर्षों बाद किसान का सम्मान, गरीब का सम्मान नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है, किसानों को देश में किसान सम्मान निधि देकर मील का पत्थर साबित हुआ। जिला स्तरीय लाभार्थी सम्मान सम्मेलन में तेजेंद्र गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी, माफिया राज, कसानों,युवाओं के साथ किए गये छलावे पर प्रहार करते हुए कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। प्रसून शुक्ला ने किसानों को आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में खड़े रहकर पार्टी को मजबूत करने को कहा। रोशन मेघवंशी ने अनुसूचित जाति,जनजाति पर अत्याचार, महिलाओ के साथ अत्याचार पर राज्य सरकार को कोसा। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश चैधरी ने किसानों से मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने व जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रेमशंकर मेघवंशी ने करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

125 लोगो को किया सम्मानित

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र गुर्जर ने बताया कि सम्मेलन में फसल बीमा, एमएसपी डेढ़ गुना, एफपीओ, सोयल हेल्थ कार्ड, शौचालय, पीएम आवास, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि से लाभान्वित लाभार्थियों में महिलाओं को ओढ़नीया ओढ़ाकर, किसानों को श्रीफल उपर्णा भेंट कर 125 लोगो को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में कुंडिया सरपंच शानू मेघवंशी, समाजसेवी प्रेम शंकर मेघवंशी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिनेश ओझा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर,एससी मोर्चा अध्यक्ष राधेश्याम धोबी, महेंद्र सुवालका, हनुमान सिंह राठौड़, नानू खारोल, महावीर खटीक, अनिल गुर्जर, यशपाल सिंह, सुमेर सिंह राठौड़, नंदा बैरवा, इंद्रा धोबी, नींबूसिंह, पर्वत सिंह, रामपाल बलाई सहित सैकडो ग्रामवासी उपस्थित रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C