50 प्रतिशत स्टूडेंट्स के बैक: विरोध में सद्बुद्धि यज्ञ किया, मुंडन करवाया

दैनिक भीलवाड़ा | 26 Jun 2023 01:14

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, कोटा। गवर्मेंट साइंस कॉलेज के छात्रों ने कोटा यूनिवर्सिटी पर रिजल्ट बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। विरोध में कॉलेज परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया। छात्र संघ उपाध्यक्ष स्वदेश सिंह सोलंकी ने तो मुंडन भी करवाया।

प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि एमएससी के रिजल्ट में 60 से 70 प्रतिशत स्टूडेंट्स के बैक दे दी गई है। इस कारण स्टूडेंट परेशान है। अभी यूजी का रिजल्ट जारी होने वाला है। अगर उसमें भी यही स्थिति रही तो छात्र भूख हड़ताल पर बैठेंगे। छात्रों ने परीक्षा परिणामों की दोबारा जांच करने की मांग की।

स्वदेश सिंह सोलंकी ने बताया विश्वविद्यालय की लापरवाही से स्टूडेंट तनाव में हैं। स्टूडेंट के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन को बोलते बोलते हैं कि थक गए हैं। कॉलेज प्रिंसिपल के पास भी कई बार जा चुके,कोई भी एक्शन नहीं हुआ। इसलिए आज सद्बुद्धि यज्ञ किया है ताकि यूनिवर्सिटी प्रशासन को थोड़ी सद्बुद्धि आए और बच्चों का रिजल्ट ऐसे ना बिगाड़े की 80 प्रतिशत बच्चे फेल कर रही है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C