473 यूनिट रक्तदान हुआ संग्रहीत

पंकज पोरवाल | 17 Jul 2023 08:09

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। स्वर्गीय आनंदपाल सिंह चौहान सांवराद की छठी पुण्यतिथि पर गायत्री आश्रम के पास सामुदायिक भवन भीलवाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के साथ बैठक का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें मंजीत पाल सिंह सांवराद मुख्य अतिथि रहे। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, संरक्षक कोठाज सरपंच गोपाल सिंह कानावत, आनंदपाल अपघात सेवा समिति जिला अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत, समाज के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुड्डा विशिष्ट अतिथि रहे।कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय आनंदपाल सिंह एवं बलवीर जाट बांनोडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुऐ श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तदान शिविर के दौरान सर्व समाज के अध्यक्ष रक्तदाताओं द्वारा भीलवाड़ा के चारों ब्लड बैंक टीमों के द्वारा रक्त का संग्रहण किया गया। शिविर में 473 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान के पश्चात मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान सोडाला ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एकजुट होकर के कार्य करते हुए राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए एवं सदैव समाज को एकजुट होकर कार्य करते रहना चाहिए जिससे मानव सेवा का अवसर मिलता है और मानव सेवा से ही आगे बढ़कर सफलता के मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। जब्बर सिंह सांखला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समाज को सदैव पुण्य के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, पूर्व सभापति ओम नराणीवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के महिला प्रदेश महामंत्री निशा कंवर गॉड, जिला अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी, संरक्षक भैरु सिंह भाटी, सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत, पूर्व जिलाध्यक्ष समुद्र सिंह सोलंकी, पूर्व जिला अध्यक्ष बालकिशन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष मदन सिंह पूर्व कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह लुहारिया, सहित

कई समाज जन मौजूद रहे ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C