भीलवाड़ा के बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम के लिए मनासा में नवीन शाखा का शुभारंभ

पंकज पोरवाल | 17 Jul 2023 08:13

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा के बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम के लिए नवीन शाखा कार्यालय द्वारकापुरी धर्मशाला मनासा में शुभारंभ किया गया। परिचय पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम के साथ विवाह योग्य युवक-युवतियों के अभिभावक गण का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि-माधव लाल मारू, विधायक, मनासा, मानक चंद बिडला पूर्व जिला अध्यक्ष, नीमच माहेश्वरी सभा, विशेष अतिथि सुरेश अजमेरा अध्यक्ष माहेश्वरी समाज नीमच, प्रद्युम्न मारू अध्यक्ष, माहेश्वरी समाज, मनासा, दिलीप बांगड़, अध्यक्ष, माहेश्वरी समाज, जावद, रमेश राठी, मंत्री भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश चंद्र मूंदड़ा, एडवोकेट एवं सहसचिव मध्य प्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा के द्वारा गणमान्य समाज जन की उपस्थिति में हुआ। जिसमें लगभग 500 समाज जन सेवा लाभ हेतु उपस्थित हुए ।कार्यक्रम में मध्य प्रदेश व राजस्थान के विभिन्न जिलों के समाजजनों ने उपस्थित होकर सेवा का लाभ उठाया। आयोजक माहेश्वरी कपल्स, मनासा के सदस्यगण कार्यक्रम को कामयाब बनाने के उद्देश्य से जी जान से जूटे और कार्यक्रम को सफल बनाया। माहेश्वरी कपल्स मनासा के सदस्यगण बद्रीलाल आगार, मनोज लाठी, विजय मूंगड, सतीश झंवर, अनिल शारदा, प्रदीप बसेर, शेखर शारदा, अशोक मालपानी, महेश राठी, दामोदर झंवर, संजय देवपुरा, बाल कृष्ण झंवर, दीपक झंवर, अशोक झंवर, दिनेश शारदा, योगेंद्र लड्ढा, रामानुज परवाल, लोकेंद्र झंवर, विनय मालपानी, विवेक समदानी, वेद प्रकाश बाहेती, श्यामसुंदर मंत्री, मनीष सोडाणी, बलराम सोडाणी, अर्जुन झंवर, ज्वाला प्रसाद लाठी आदि का सहयोग रहा‌। मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा के संपत माहेश्वरी, रमेश राठी, श्रवण समदानी, सुनील मूंदड़ा आदित्य बाहेती, ओम समदानी ने कार्यक्रम में तकनीकी व्यवहारिक मार्गदर्शन दिया। बड़ी स्क्रीन‍ पर भी कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु मासिक कपल्स के बद्रीलाल आगाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C