जैन सोशल ग्रुप ने 400 विधार्थियो के लिए पाठ्य पुस्तकें व स्कूल बैग का किया वितरण

पंकज पोरवाल | 28 Jul 2023 05:12

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन आश्रय कमेटी के उपाध्यक्ष हेमंत गोखरू व जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरु के द्वारा अपने माता-पिता फूलचन्द गोखरू व चन्द्रकुमारी गोखरू की स्मृति में आर्मी पब्लिक स्कूल बनेड़ा में लगभग 400 बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकें, कॉपियां, स्कूल बैग, पेंसिल, रबड़, शॉपनर आदि का वितरण किया। ग्रुप के प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत फूलचंद गोखरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करके की गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका यामिनी तिवारी व अन्य अध्यापकों द्वारा मुख्य एवं वरिष्ठ अतिथियों का सम्मान किया गया।

हेमंत गोखरू ने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता के आदर्शों पर चले व उनके आशीर्वाद से स्कूल व देश में अपना नाम रोशन करें ।।जैन काॅन्फ्रेंस राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्पा गोखरू ने सभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति सहज रहने की प्रेरणा दी। राजेंद्र गोखरू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे हर ताले की चाबी होती है वैसे ही हर समस्या का समाधान भी होता है । जीवन में डर कर नहीं बल्कि समस्याओं से मुकाबला करते हुए पढ़ाई और शिक्षा पर ध्यान देते हुए अपना व विद्यालय का नाम रोशन करें। आप सभी बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। ग्रुप के कोषाध्यक्ष प्रदीप सांखला ने स्कूल के लिए हर कक्षा कक्ष में एलईडी ट्यूब लाइट्स लगवाने की घोषणा की व कार्यकारिणी सदस्य पुनीत मेहता ने जरूरतमंद बच्चों के लिए ड्रेस उपलब्ध करने का कहा सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के अंत में बिस्किट वितरण भी किया गया इस दौरान जैन सोशल ग्रुप के शरत चन्द्र गोखरू, सुशीला गोखरू, अनिल जैन, बलवीर डागलिया, मनीषा खजांची, राकेश पीपाडा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C