महावीर इंटरनेशनल क्वींस ने की जरूरतमंदो को कैनोपी छत्रछाया छाता वितरण अभियान की शुरुआत

पंकज पोरवाल | 05 Aug 2023 02:00

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा क्वींस ने फुटपाथ पर अपना व्यवसाय करने वाले जरूरतमंदों को छत्र छाता का वितरण कर अभियान की शुरुआत की। सचिव किरण बाफना व उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया ने बताया कि सर्वप्रथम विशाल मेगा मार्ट के सामने पुर रोड फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले राजू मोची को छत्रछाया छाते का वितरण किया गया। तत्पश्चात सूचना केंद्र, महाराणा टॉकीज रोड पर छत्रछाया छाते का वितरण किया गया। साथ ही भविष्य में आगे भी आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों को केनोपी छत्रछाया छाता वितरण किया जाएगा। प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया कि फुटपाथ व्यवसाय करने वाले अपने परिवार की आजीविका भरण-पोषण को सुचारू रूप से चलाने हेतु एवं सर्दी तेज गर्मी से बचाव हेतु महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा सभी क्षेत्रों एवं संस्थानों को छत्रछाया छाते का वितरण किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज महावीर इंटरनेशनल क्वींस द्वारा नमस्कार महामंत्र उच्चारण से शुरुआत की गई। इस दौरान कोषाध्यक्ष अंजू भंडारी कार्यकारिणी सदस्य बीना जैन, अलका बाबेल, सुमता जैन, दीपिका पाटनी, अंकिता सहलोत, सुनीता चैचानी, पूजा सांखला, किरण ककानी, पूजा जैन, कोमल जैन, रीना जैन, योगिता बोहरा, मीना सांखला आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C