भारत को जानो एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

दैनिक भीलवाड़ा | 28 Aug 2023 08:41

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिले के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बागोर में शनिवार को नो बैग डे के साथ साथ दिन सह शैक्षेक गतिविधि में बीता I प्रात: कालीन सत्र में भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ I प्रभारी डॉ अनुज नुवाल ने बताया की इस परीक्षा में कक्षा 6 से 8 तक के कुल 109 एवं कक्षा 9 से 12 तक के 153 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशन में सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान अभियान के तहत विद्यालय की प्रभारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा समस्त बालिकाओ को गुड टच बेड टच की ट्रेनिंग दी गई I

गतिविधि प्रभारी प्रभारी श्लादू लाल खटीक , डॉ अनुज नुवाल एवं मनीष गढ़वाल के द्वारा 100 बालिकाओ के सह्योग से राखी बनाई गई एवं देश के सैनिको को राखी डाक द्वारा भेजी गई I हाल में चंद्रयान -3 की सफलता के लिए इसरो का चिन्ह बना हमारे वैज्ञानिको को सम्पर्पित किया गया I

विद्यालय में जूनियर वर्ग बालिका का अंतर सदनीय रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जिसमे वेदांता , नरेन्द्र , विवेकानंद एवं राम कृष्ण हाउस की बालिकाओ ने भाग लिया एवं वेदांता हाउस की बालिका विजेता रही I

प्रधानाचार्य एजाज़ हुसैन शेख , उपाचार्य अरविन्द शर्मा एवं गतिविधि प्रभारी लादू लाल खटीक ने विजेताओं को पारितोषिक देकर समान्नित किया एवं भविष्य में होने वाली सह शैक्षिक गतिविधि में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया I

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C