काछोला सहित 8 पंचायतो द्वारा तीसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल जारी

पंकज पोरवाल | 12 Oct 2023 07:00

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले की माण्डलगढ़ तहसील से अलग कर बनाई गई काछोला तहसील की काछोला, राजगढ़, सरथला, थलकला, जस्सु जी का खेडा, झंझोला, जलिन्द्री, मांगटला पंचायतो को शाहपुरा में मिलाने पर बीते पांच दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और क्षेत्रवासी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे है। झंझोला सरपंच दुर्गा लाल काबरा, काछोला पंचायत समिति सदस्य कमलेश आचार्य, सरथला पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष मेघवंशी, काछोला पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र कुमार रेगर, अमर सिंह सोलंकी युवक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश कुमार मंत्री, ज्वाला प्रसाद राव, वार्ड पंच सत्यनारायण मालू, राजगढ़ वार्डपंच भैरू गुर्जर, दिनेश दाखेड़ा, राजेश गगरानी, शिव भारती झंझोला ने क्रमिक भूख हड़ताल कर काछोला सहित आठ पंचायत को भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग की और शाहपुरा जिले में शामिल करने के निर्णय का विरोध जताया और भीलवाड़ा जिला नहीं तो वोट नहीं की बात दोहराई। उल्लेखनीय है कि माण्डलगढ़ सरपंच संघर्ष समिति के तत्वावधान में 16 ग्राम पंचायतों को नव सृजित जिला शाहपुरा में शामिल करने पर 31 दिन चले धरने के बाद काछोला तहसील की 8 पंचायतो को पुनः जिला भीलवाड़ा में शामिल कर लिया गया उसके बाद काछोला सहित 8 पंचायतो के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। इस निर्णय के विरुद्ध दो दिन काछोला कस्बे के बाजार स्वैच्छिक बंद रहे। सोमवार को धरना दिया गया मंगलवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई जो गुरूवार को भी जारी रही।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मांडलगढ़ उप प्रधान बंटी धाकड़, काछोला उप सरपंच देवीलाल माली, पुर्व जिला कांग्रेस सचिव श्यामलाल आचार्य, जीएसएस डायरेक्टर नंदलाल शर्मा, वंशप्रदीप सिंह सोलंकी, राजेंद्र सिंह सोलंकी, राजगढ़ सरपंच शिवकुमार गुर्जर, भाजपा इकाई के पूर्व अध्यक्ष भैरूलाल मंत्री, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश धाकड़ महावीर शर्मा, सत्यनारायण बलाई, राहुल पालीवाल, राजू माली, देवा गुर्जर सहित 8 ही पंचायत के जनप्रतिनिधि व कई ग्रामीण उपस्थित थे।

पोस्टर लगाकर कर रहे विरोध

8 ही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने संघर्ष समिति बनाकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। पुनः 8 पंचायतो को भीलवाड़ा जिले में शामिल करो नही तो वोट नही ग्रामीणों ने चारों तरफ के रास्तों पर पोस्टर लगा दिए कि भीलवाड़ा जिले में नही लिया गया तो किसी भी दल को वोट नही और मतदान का बहिष्कार करेंगे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C