फल सब्जी विक्रेता अपने ठेलों पर बैनर लगा कर रहे मतदान की अपील
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, आसींद। विधान सभा आम चुनाव 2023 विधान सभा क्षैत्र आसीन्द में स्वीप कार्य योजना के तहत रिटर्निंग अधिकारी संदीप कुमार खेदड़ की अपील रंग ला रही है । आसीन्द नगरपालिका क्षैत्र में अपने ठेले पर फल सब्जी बेचने वालों ने अपने ठेले पर बैनर लगा कर मतदान की अपील कर रहे है । बैनर पर मतदान की दिनांक अंकित सब्जी खरीदने वाले से मतदान की अपील कर रहे है । बैनर के माध्यम से आमजन को संदेश दिया जा रहा है कि फल सब्जी अपनी पसंद की तो मतदान भी अपनी पसंद से मतदान दिवस 25.11.2023 को अवश्य करें।
भंवरलाल सैन तहसीलदार आसीन्द ने आज पंचायत समिति चौराहा पर फल सब्जी विक्रेताओं की थेले पर लगे उक्त सन्देश वाले बैनरों का अवलोकन कर सभी से मतदान करने की अपील की । इस अवसर पर फल सब्जी विक्रेता व उपस्थित आमजन ने स्वीप कार्य योजना के तहत रिटर्निंग अधिकारी संदीप कुमार खेदड़ के इस नवाचार की प्रशंसा करते हुये मतदान करने की शपथ ली ।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- अपना मित्र परिषद के 16वें पुस्तकालय का गंगापुर में हुआ शुभारंभ
- रामेश्वरम भवन भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज का कीर्ति स्तम्भ है- जगदीश प्रसाद कोगटा
- कौशल शिक्षा प्रशिक्षणार्थियों के लिए रोजगारपरक शिक्षा है- चांदना
- PUBG के लिए मां की हत्या: नाबालिग ने 6 गोलियां दागीं, 3 दिन शव के साथ रहा फिर पिता को वीडियो कॉल किया
- क्लस्टर कैंप और राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन