फल सब्जी विक्रेता अपने ठेलों पर बैनर लगा कर रहे मतदान की अपील

Dainik Bhilwara | 20 Oct 2023 03:17

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, आसींदविधान सभा आम चुनाव 2023 विधान सभा क्षैत्र आसीन्द में स्वीप कार्य योजना के तहत रिटर्निंग अधिकारी संदीप कुमार खेदड़ की अपील रंग ला रही है । आसीन्द नगरपालिका क्षैत्र में अपने ठेले पर फल सब्जी बेचने वालों ने अपने ठेले पर बैनर लगा कर मतदान की अपील कर रहे है । बैनर पर मतदान की दिनांक अंकित सब्जी खरीदने वाले से मतदान की अपील कर रहे है । बैनर के माध्यम से आमजन को संदेश दिया जा रहा है कि फल सब्जी अपनी पसंद की तो मतदान भी अपनी पसंद से मतदान दिवस 25.11.2023 को अवश्य करें।



भंवरलाल सैन तहसीलदार आसीन्द ने आज पंचायत समिति चौराहा पर फल सब्जी विक्रेताओं की थेले पर लगे उक्त सन्देश वाले बैनरों का अवलोकन कर सभी से मतदान करने की अपील की । इस अवसर पर फल सब्जी विक्रेता व उपस्थित आमजन ने स्वीप कार्य योजना के तहत रिटर्निंग अधिकारी संदीप कुमार खेदड़ के इस नवाचार की प्रशंसा करते हुये मतदान करने की शपथ ली ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C