गोलछा ग्रुप को मिला 37वें खान सुरक्षा सप्ताह के तहत पुरस्कार

पंकज पोरवाल | 31 Dec 2023 05:15

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर के तत्वाधान में 37वे खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। यह प्रत्येक वर्ष खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर द्वारा माइंस की कार्य गुणवक्ता, नियमो की पालना तथा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जाता है। इस बार इसके अंतर्गत 11 निरिक्षण टीमों का गठन किया गया। निरिक्षण टीम ने विभिन्न खदानों का निरिक्षण किया तथा खान सुरक्षा से जुड़े नियमो जैसे की धात्विक खान अधिनियम 1961, माईस नियम 1955, माइंस सेफ्टी आदि की पालना को जांचा गया। इस वर्ष 2023 में 37वे खान सुरक्षा सप्ताह में 333 माइंस ने भाग लिया। इस बार फाइनल डे फंक्शन जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 29 दिसंबर को आयोजित किया गया। काछोला के निकट स्थित गोलछा ग्रुप की घेवरिया सोपस्टोन एंड डोलोमाइट माइंस, भीलवाड़ा में अपने पिछले वर्ष के प्रदर्शन की दोहराते हुए 37वे खान सुरक्षा सप्ताह में मेकेनाइज्ड मेटल माइंस की बीए1 श्रेणी में ओवरॉल केटेगरी में 2 अवार्ड प्राप्त किया तथा 5 अन्य अवाईस प्राप्त किया तथा चैनपुरा सोपस्टोन एंड डोलोमाइट माइंस को माइंस वर्किंग में एक अवाईस प्राप्त किया। मुख्य अतिथि उप निदेशक, खान सुरक्षा निदेशालय, उत्तर क्षेत्र, उदयपुर आरटी माण्डेकर ने गोलछा ग्रुप के (सीओओ), बिघ्नेस्वर स्वाइन, एवं कुलदीप सिंह राठौर, प्रशांत चैधरी, हरीश चैधरी निरंजन शर्मा, श्याम नंदन सहाय को अवाईस और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। गोलछा ग्रुप की घेवरिया सोपस्टोन एंड डोलोमाइट माइंस पूरी दुनिया में उच्च गुणवक्ता के सोपस्टोन के लिए जानी जाती है तथा सोपस्टोन खनन में अपने सुरक्षा के लिए प्रतिष्ठित है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C