बिहार सरकार 94 लाख परिवारों को 2-2 लाख रुपए देगी:गरीबों को रोजगार के लिए तीन हिस्सों में मिलेंगे, पहली किश्त लोकसभा चुनाव से पहले

DAINIK BHILWARA | 16 Jan 2024 06:53

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, पटना। बिहार सरकार राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपए देगी। ये रकम इन्हें स्वरोजगार के लिए 3 किश्तों में दी जााएगी। पहली किश्त लोकसभा चुनाव से पहले दे दी जाएगी।

जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 9 नवंबर को विधानसभा में पेश की गई थी। उसी समय सीएम नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी। इस घोषणा पर मंगलवार को कैबिनेट ने मुहर लगाई है। सर्वे में सभी वर्गों में 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित किए गए हैं। यह योजना पांच साल के लिए है। सरकार एक-दो दिनों में नोटिफिकेशन भी जारी करेगी।

तीन किश्तों में मिलेगी राशि

पहली में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत, दूसरी में परियोजना लागत की 50 प्रतिशत और तीसरी में योजना लागत की 25 प्रतिशत राशि दी जाएगी। एक किश्त के उपयोग के बाद ही अगली किश्त मिलेगी।

सड़क हादसे में मृतकों को 5 लाख

कैबिनेट में सड़क दुर्घटना में मौत पर परिजन को मिलने वाली राशि में इजाफा किया गया है। सड़क दुर्घटना में मौत पर अब पांच लाख रुपए मिलेगा। पहले 4 लाख की मदद मिलती थी। वहीं, सीएम चिकित्सा सहायता योजना के तहत किडनी (गुर्दा) के इलाज के लिए 2.5 लाख रुपए मिलेगा।

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी। लघु उद्यमी योजना के तहत राज्य में 62 उद्योग लगाने के लिए सरकार ने राशि स्वीकृत की है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य मंत्री शामिल हुए।

साल की यह दूसरी बैठक थी। इससे पहले, कैबिनेट की बैठक 8 जनवरी को हुई थी। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय दो गुना तक बढ़ा दिया गया था।

EBC छात्रों को विशेष प्रोत्साहन राशि मिलेगी

मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 9 करोड़ 79 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति दी है। योजना के तहत UPSC, BPSC, SSC, बैंकिंग सेवा भारती बोर्ड, IBPS और रेलवे भर्ती बोर्ड में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को बिहार सरकार प्रोत्साहन राशि देती है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C