खनन व ब्लास्टिंग रूकवाने की मांग
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, बनेड़ा। उपखण्ड सर्किल के सालरियाकला ग्राम पंचायत क्षेत्र के सुल्तानगढ गांव के लोगों ने आबादी क्षेत्र के पास 100 क्षेत्र में चलने वाले खनन के होने वाली ब्लास्टिंग से लोगो में हादसा घटित होने का खतरा बना हुआ है ग्रामीणों ने इस खनन कार्य पर रौक लगाने की मांग को लेकर के गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर के न्याय की गुहार लगाई है
सुल्तानगढ के ग्रामीणों ने गुरुवार को उपखण्ड मजिस्ट्रेट दिपांशु सांगवान को सौंपे अपने ज्ञापन में बताया कि गांव के पास आराजी न 356 चल रहे खनन कार्य में खनन कर्ता द्वारा कि जा रही ब्लास्टिंग के कारण पास में ही स्थित आबादी क्षेत्र में रहने वाले बैरवा समाज, गाडरी, भील, गुर्जर समाज के लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। खनन एवं ब्लास्टिंग से आबादी क्षेत्र में बने कच्चे पक्के मकानों में दरारें आने लगी है जिसके यहां पर रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है साथ ही ब्लास्टिंग से निकले पत्थर आबादी क्षेत्र में आकर के गिर रहे हैं जो कि कभी भी जनधन के हादसे का सबब बन सकते हैं ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में पुर्व में सौंपे अपने ज्ञापन के बाद कराई गई जांच के ऊपर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए जांच रिपोर्ट खननकर्ता के पक्ष में देने आरोप लगा रहे हैं ग्रामीणों ने खनन कार्य को अवैध बताते हुए खनन पर रोक लगाने की मांग कि है ज्ञापन देने वालों में सरपंच प्रतिनिधि चांदमल पारीक, पुर्व सरपंच भंवर लाल बैरवा, लक्ष्मण बैरवा, लक्ष्मण गाडरी, शिव सिंह, केलाश, छीतर गाडरी, देबी लाल बैरवा, सत्यनारायण बैरवा, मनोहर बैरवा, नगजीराम, नारायण, प्रेम लाल, लादुलाल, काना, केलाश, परसराम विनोद, छीतर, गोपाल, सोहन, केलाश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टखना मुड़ गया था, उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया में शामिलल
- राज्य सरकार ने आमजन को महंगे उपचार से मुक्ति दिलाने के लिए लागू की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना- राजस्व मंत्री
- लड़कियों का कैरियर के साथ समय पर हो शादी: ममता मोदानी
- शाहपुरा कलेक्टर बोहरा का अभिनंदन किया
- हेमराज आचार्य भीलवाड़ा विधानसभा के डिजिटल सदस्यता अभियान के कोऑर्डिनेटर नियुक्त