गायत्री शक्तिपीठ पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरुष्कार वितरण व सम्मान समारोह संपन्न

Dainik bhilwara | 05 Mar 2024 01:05

 शाहपुरा। गायत्री शक्ति पीठ शाहपुरा मे अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक समारोह का आयोजन कर जिला व तहसील स्तर पर मेरिट सूची में आने बाले विद्यार्थियों को नगद राशि, प्रमाणपत्र व साहित्य भेंट किया गया। समारोह में 24 विद्यार्थियों व 24 शिक्षकों का सम्मान अतिथियों ने किया। परीक्षा में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शिक्षिका लाड़ सुखववाल व जिला स्तर पर इन्दिरा जैन को सम्मानित भी किया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की मेरिट लिस्ट में शाहपुरा जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले जिले की विभिन्न तहसीलों से आए प्रतिभाशाली छात्रों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार के रुप में नगद राशि, साहित्य का सेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस परीक्षा में अपना समय श्रम एवं साधन लगाकर परीक्षा को सफल बनाने वाले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं आरएसएस के प्रांतीय बौद्विक प्रमुख डा. सत्यनारायण कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह मेें विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा, डीएमएफटी कमेटी के पूर्व सदस्य राजकुमार बैरवा, पार्षद राजेश सौंलकी मोजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्वागत गीत उपरांत व्यवस्थापक दुर्गालाल जोशी एवं जिला संयोजक ओमप्रकाश सुखवाल ने सभी का स्वागत करते हुए परीक्षा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। गायत्री परिवार के हरिनारायण शर्मा, सुवालाल सुथार, अरविंद सुखववाल, श्याम लाल खिंची, कैलाश कहार, प्रहलाद सनाठ्य, सुरेंद्र वैष्णव, ज्योति बघेरवाल, मनुदेवी मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C