जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत का सुवाणा दौरा

पंकज पोरवाल | 15 Mar 2024 05:36

म्यूटेशन के प्रकरणों में ना हो अवांछित देरी, अन्यथा संबंधित पर होगी कार्रवाई: जिला कलक्टर नमित मेहता

भीलवाड़ा। सत्यनारायण जाट के लिए गुरूवार का दिन राहत लेकर आया। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ना केवल परिवादी सत्यनारायण की रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की फरियाद को जिला कलक्टर नमित मेहता ने सुना बल्कि मौके पर ही तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के लिए भी निर्देशित किया। जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए पंचायत समिति सुवाणा सभागार में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर मेहता ने 38 परिवादियों के परिवाद सुने, और मौके पर ही निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा आव्हाद नि. सोमनाथ, उपखंड अधिकारी हमीरगढ़ नेहा छीपा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू एवं विभिन्न विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए राहत के दिए निर्देश

 उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने, कृषि भूमि में आवागमन हेतु रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण, नामांतरण, किसान सम्मान निधि, हैंडपंप रिपेयर, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का निस्तारण करते हुए राहत देने के निर्देश दिए। 

सीएचसी सुवाणा का किया औचक निरीक्षण

 जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सुवाणा पंचायत समिति के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अस्पताल में मरीजों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल में दिए जा रहे उपचार संबंधी फीडबैक लिया। मरीजों ने बताया कि वह अस्पताल के उपचार से पूर्णतः संतुष्ट है, उन्हें निःशुल्क दवाएं व उपचार मिल रहा है तथा अस्पताल स्टाफ काफी सहयोगी है। इस दौरान जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, दवा वितरण केंद्र, एक्स रे रूम, प्रयोगशाला कक्ष, सैंपल कलेक्शन रूम, आईपीडी, ओपीडी, प्रसव कक्ष, कोल्ड चेन रूम, हर्बल पार्क का जायजा लिया

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C