लायन्स आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा में 23 रोगियों का किया मोतियाबिंद ऑपरेशन

पंकज पोरवाल | 18 Mar 2024 04:21

लायन आरपी बल्दवा ने अस्पताल द्वारा किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी, रोगियों को दिया मार्गदर्शन

भीलवाड़ा। लायंस आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा द्वारा जिला अंधता नियंत्रण समिति के तत्वाधान में नेत्र शिविर आयोजित किया गया जिसके अंदर मोतियाबिंद के 23 रोगियों को भर्ती करके उनके लैंस प्रत्यारोपण किये गए। लायंस आई हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर एवं आई बैंक प्रभारी लायन राकेश पगारिया ने नेत्रदान की महता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सभी रोगियों के सफल ऑपरेशन कर सीएमएचओ डॉक्टर सीपी गोस्वामी साहब के मुख्य आतिथ्य में डिस्चार्ज किया गया।

डॉक्टर गोस्वामी ने बताया कि सभी रोगियों की सेवा कर रहे लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है इसके लिए सभी सदस्य साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने जरूरतमंद रोगियों की सेवा के लिए सदैव अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया एवं नेत्रदान पर प्रकाश डालते हुए सभी को नेत्रदान करने के लिए आव्हान किया। साथ ही सभी रोगियों को आंखों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए आंखों की सुरक्षा के बारे में बताया। लायन आरपी बल्दवा ने अस्पताल द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान कर सभी रोगियों को मार्गदर्शन दिया। समारोह में लायन अब्बास अली बोहरा, केसी अजमेरा ने निःशुल्क ऑपरेशन के बारे में जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम में कई लायन्स सदस्य व अतिथि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C