ग्रामसभा में चिकित्सा विभाग ने विभिन्न रोगों के लक्षण और बचाव के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी

किशन वैष्णव | 02 Oct 2022 10:23

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरानिकटवर्ती ग्राम ख़ामोर में पंचायत भवन में एक ग्रामसभा का आयोजन सचिव कन्हैयालाल एवम पटवारी महेश कुमार की उपस्थिति में हुई। ग्रामसभा में चिकित्सा विभाग की टीम ने भी शिरकत करते हुए नर्सिंग ऑफिसर शंकरलाल रेगर ने टीबी की बीमारी के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा टीबी के उन्मूलन एवं रोकथाम के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं एवं उपचार के संदर्भ में बताया एवं 7 दिन से अधिक समय तक खांसी वाले रोगियों को चिन्हित कर अस्पताल में टीबी की जांच कराने के बारे में जागृत किया

एएनएम दुर्गा रेगर ने राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान कर बताया कि इस योजना में गंभीर बीमारी में सरकार ₹10 लाख तक का इलाज निजी एवं सरकारी अस्पतालों में फ्री करवा रही है।एएनएम रेगर ने और बताया कि इस चिरंजीवी योजना से ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें तथा आशा सहयोगिनी द्वारा लोगों में जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक लोगों को सरकार की इस लाभदायक योजना से जुड़वाने का आग्रह किया। सचिव कन्हैयालाल ने भी ग्रामसभा को संबोधित कर इस योजना से जुड़ने का आग्रह किया एवं चिकित्सा विभाग को आश्वस्त किया कि सभी वार्ड मेंबरों के सहयोग से लोगों को सरकार की इस लाभकारी चिरंजीवी योजना से जुड़वाया जाएगा। इस अवसर पर सीएचओ कैलाश चंद्र, सभी आशा सहयोगिनी एवम समाजसेवी बलवंत सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C