टेक्सटाइल कॉलेज में मेंटरशिप कार्यक्रम की पहल

पंकज पोरवाल | 19 Mar 2024 04:23

  भीलवाड़ा। टेक्सटाइल कॉलेज ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल (इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) विभाग ने विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल संवर्धन के दृष्टिगत अनूठी पहल की। सेल प्रभारी सरिता चैहान ने बताया कि कार्यक्रम में मर्सिडीज बैन्ज, बेंगलुरू में कार्यरत कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी अंकित मंत्री ने अपने तकनीकी सत्र में इलेक्ट्रानिक्स तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में कौशल विकास के विभिन्न आयामों के बारे मे जानकारी प्रदान की। साथ ही यह भी बताया कि आने वाले समय की चुनौतियों का सामना करने के लिये अपने आप को किस प्रकार तैयार करना है। इस अवसर पर सूरज गुप्ता एवं अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ दिनेश नारायण व्यास ने मेंटरशिप कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि भविष्य में कॉलेज के सभी विभागों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C