श्याम बाबा महोत्सव के दौरान भक्तों ने 351 केसरिया ध्वज लहराते हुए निकाली निशान यात्रा

DAINIK BHILWARA | 20 Mar 2024 04:55

भजनों की एक शाम के साथ, छप्पन भोग की झांकी

भीलवाड़ा। 'हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा...', 'मालिक म्हारो सांवरियो...' जैसे भजनों पर हाथों में खाटू श्याम के निशान लिए बाबा के भजनों पर थिरकते महिला पुरुष श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते चल रहे थे तो शहर के श्याम प्रेमी उनका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे थे। ये नजारा था आज श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में फागोत्सव के तहत निकाली गई निशान यात्रा का। सुबह से ही बाबा श्याम के प्रति भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जिसके तहत आज सुबह लक्ष्मी नारायण मंदिर से 351 निशानों की गाजे बाजों, ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र चौराहा, संकट मोचन हनुमान मंदिर, नगर परिषद होते हुए श्याम दरबार में मनोकामना पूर्ति की कामना के साथ संपन्न हुई। श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि श्याम सेवा समिति द्वारा फाल्गुन महोत्सव 2024 में फाल्गुन ग्यारस के दिन एक विशाल निशान यात्रा निकाली गई। श्याम बाबा की झांकी का विशेष श्रृंगार दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा कोलकाता से मंगवाए ड्राय फ्रूट्स से अनूठा श्रृंगार किया। मंदिर की फूलों से सजावट, इत्र वर्षा व बाबा का श्रृंगार आकर्षण रहा। एकादशी के दिन दोपहर को छप्पनभोग की झांकी सजाई। वहीं इसके साथ ही भजन गायिका सीमा सोनी एवं समस्त श्याम मंदिर महिला मंडल द्वारा भजनों से बाबा श्याम दरबार में भजनों की प्रस्तुति दी। जबकि शाम को राहुल, आशीष व श्वेता शर्मा द्वारा श्री श्याम संकीर्तन किया जाएगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C