आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा बैंक ऑडिट पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

पंकज पोरवाल | 27 Mar 2024 05:36

प्रथम दिवस लॉन्ग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट से जुड़े हुए महत्वपूर्ण पहलुओं पर बिंदुवार हुई चर्चा

भीलवाड़ा। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित बैंक ऑडिट पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार को पटेल नगर स्थित शाखा परिसर आईसीएआई भवन पर किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रम के तहत बैंक ऑडिट से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर बारीकी से चर्चा की जाएगी एवं यह कार्यशाला 29 मार्च को संपन्न होगी। शाखा सचिव सीए मुरली अटल ने बताया कि प्रथम दिवस के प्रथम वक्ता सीए राकेश काबरा ने एलएफएआर प्रारूप का पॉइंट वाइज विश्लेषण कर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही बताया कि एलएफएआर एक ऐसी रिपोर्ट है जिसमे सीए को बैंक की ऑडिट के दौरान बैंक में किए गए विभिन्न खातों के अवलोकन के बाद उससे जुड़ी कोई त्रुटियां हो तो वह इस रिपोर्ट के माध्यम से दर्शाई जाती। द्वितीय क्ता सीए अभिषेक जैन ने बताया की बैंक द्वारा लोन स्वीकृत करने से लेकर लोन के वितरण तक जो भी प्रक्रिया की गयी है वह बैंक के नियमों के आधार पर हैं या नहीं, अगर नहीं तो उसको इस रिपोर्ट में दर्शाना होता है। कार्यक्रम में सीए नवीन काखानी, महावीर गाँधी, आलोक पलोड़, पुनीत मेहता, अवधेश शर्मा सीए सदस्य उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C