अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गश्त के दौरान 3 पिस्टल और 2 कारतूस हुए बरामद

Dainik bhilwara | 10 Apr 2024 05:14

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई तेज कर दी है। भीलवाड़ा पुलिस द्वारा एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत बागोर थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया- बिना लाइसेंस हथियारों की खरीद फरोख्त और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए गश्त की जा रही थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र के कुड़ी चौराहा के निकट दो व्यक्तियों को संदिग्ध के आधार पर रोका गया। उनकी तलाशी ली तो एक व्यक्ति के पास एक पिस्टल और दूसरे के पास दो पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले। दोनों के पिस्तौल और कारतूस के लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने गौरी शंकर(29) पिता सोहनलाल गुर्जर निवासी बागोर और रोशन लाल(44) पिता नेहरू लाल जाट निवासी बागोर को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान दोनों के पास से तीन पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C