हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय खेल स्पर्दा में 8 स्वर्ण 2 सिल्वर जीत राजस्थान भीलवाड़ा रायपुर की बेटियों ने बढ़ाया मान रायपुर पहुंचने पर विधायक लादू लाल पितलिया ने आगुवानी कर किया भव्य स्वागत

किशन खटीक | 28 Apr 2024 02:49

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, रायपुरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा ओपन हरियाणा के पानीपत मुख्यालय पर 2 दिनों से चल रही नेट बॉल और मैराथन दौड़ में नेशनल चैंपियनशिप में मेजबान राजस्थान की टीम ने हरियाणा को फाइनल में शिकस्त देकर नेशनल ट्रॉफी और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया. राजस्थान टीम की कप्तान दीपाली ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर की कप्तानी में उतरी राजस्थान की टीम ने मैच में शुरू से ही हरियाणा पानीपत की टीम को छकाते हुए बढ़त बनाए रखी. एक समय ऐसा भी आया जब राजस्थान महज 2 प्वाइंट से आगे था. मगर, आखिर समय के खेल में राजस्थान ने नेट बॉल करते हुए जीत के अंतर को 6 प्वाइंट बढ़ा दिया और 7-13 प्वाइंट से हजारों लोगों की मौजूदगी और जबरदस्त हूटिंग के बीच नेट बॉल होते रहे और राजस्थान भीलवाड़ा रायपुर की बेटियां नेशनल चैंपियन बन गई. राजस्थान की टीम में दीपाली,(कप्तान) लक्षिता, रामकन्या, खुशी, आशा, आयुषी, रेखा ने अपने कोच महेश दिशांतरी रायपुर की अगुवाई में खेली मेजबानी करते हुए जब राजस्थान की खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की, तो दर्शकों से भरे मैदान में जय-जय राजस्थान के नारों के साथ तालियां गूंजने लगी. इस टूर्नामेंट में पानीपत हरियाणा ने द्वितीय, स्थान प्राप्त किया । और मैराथन दौड़ में रामकन्या तेली ने गोल्ड मेडल हासिल किया इस दौरान सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने रायपुर पहुंच कर सभी बेटियो का माल्यार्पण से स्वागत किया और प्रधानाचार्य दीपाली लखावत सहित कोच महेश देशांतरी को शुभकामनाएं दी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C