राजस्थान में 10-11 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट

Dainik bhilwara | 07 May 2024 09:15

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। राजस्थान में अब गर्मी के तेवर रात में भी तेज हो गए। फलोदी में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है। अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कल से अगले कुछ दिन राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी और तेज होने और हीटवेव चलने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 10-11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 10 मई को उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।

राजस्थान में सोमवार को बारां, डूंगरपुर, सिरोही, जालोर, हनुमानगढ़ में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालोर के एरिया में कल दिन में हल्की गर्म हवा भी चली। बाड़मेर के अलावा भरतपुर, वनस्थली (निवाई), पिलानी, कोटा, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, धौलपुर, जालोर, फतेहपुर और करौली में भी तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

8-9 मई को हीटवेव चलने का अलर्ट

मौसम केन्द्र जयपुर ने 8 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली के अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में हीटवेव चलने अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

9 मई को भी पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा कोटा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, झुंझुनूं, बांसवाड़ा में भी हीटवेव चलने की संभावना जताई है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C