हीट वेव के कारण शाहपुरा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में किया अवकाश
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान जयुपर के आदेश कमांक 7397924 दिनांक 24.05.2024 की पालना में राज्य में हीटवेव के प्रकोप को द्धष्टिगत रखते हुये शाहपुरा के जिला प्रशासन से जारी अनुमोदन के पश्चात जिले में भीषण गर्मी कि स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये शाहपुरा जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रो में दिनांक 27.05.2024 से दिनांक 05.06.2024 तक शालापूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये आंगनबाडी केन्द्र पर अवकाश एतद् द्वारा घोषित किया गया हैं। विभाग के उपनिदेशक शाहपुरा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि अवकाश अविधि के दोरान निम्न लिखित निर्देशों कि पालना सुनिश्चित करें।
1. इस अविध को भविष्य में परिस्थिति अनुसार बढाया जा सकेगा।
2. बच्चों के अवकाश के दौरान उनका पौषाहार उन्हे टेक होम राशन के रूप में दिया जावेगा।
3. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र पर यथावत उपस्थित रह कर शेष गतिविधियाँ सम्पादित करेगी।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- नवंबर में औसत से 98 फीसदी ज्यादा बरसात, दिसंबर में सामान्य से कम होगी सर्दी
- गुलाबपुरा: बारिश से किसानों को भारी नुकसान, मौसम ने ली अंगड़ाई
- 60 छात्राओं ने देश के सैनिकों के लिए रक्षा सूत्र के रूप में बनाई राखिया
- पुर योजना में स्टे के मामले में:15 जनवरी से पहले नही किया समाधान, पुर संघर्ष सेवा समिति ने दी जिला प्रशासन को धरने की चेतावनी, समिति का प्रतिनिधि मण्डल मिला, मुख्यमंत्री को कराया अवगत
- किसानो को दैनिक नियत समय पर करे विधुत सप्लाई