नवंबर में औसत से 98 फीसदी ज्यादा बरसात, दिसंबर में सामान्य से कम होगी सर्दी

दैनिक भीलवाड़ा | 02 Dec 2023 08:05

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। राजस्थान में इस बार नवंबर में सर्दी औसत ही रही। भीलवाड़ा, सीकर, चूरू, सिरोही, करौली, जालोर समेत कई अन्य शहरों में इस महीने तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया।

जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जैसे गर्म शहरों में भी तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। पूरे महीने की स्थिति देखें तो अधिकांश शहरों में इस बार रात के बजाय दिन ज्यादा ठंडे रहे।

30 दिन में से 12-14 दिन ऐसे रहे जब अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। वहीं, बारिश सामान्य से 98 फीसदी ज्यादा हुई है।

राजस्थान में इस बार तीन सिस्टम आए, जिनके कारण अच्छी बारिश हुई। सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम 26 से 29 नवंबर के बीच रहा, जब प्रदेश के 80 फीसदी एरिया में बारिश हुई। बाड़मेर, जालोर, सिरोही समेत कई जगह ओले भी गिरे। सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर में 60MM रिकॉर्ड हुई। जोधपुर में नवंबर के महीने में पिछले 12 साल में सर्वाधिक बारिश हुई। वहीं, दिसंबर में सर्दी कम और रुक-रुक कर पूरे महीने बारिश का अनुमान जताया गया है।

दिसंबर में सामान्य से कम रहेगी सर्दी

मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने दिसंबर में राजस्थान में सर्दी कम रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने फोरकास्ट जारी किया है, उसमें राजस्थान के सभी हिस्सों में इस बार न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना जताई है।

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में तापमान पूर्वी राजस्थान की तुलना में ज्यादा रह सकता है। हालांकि इस दौरान बारिश या कहे मावठ सामान्य से ज्यादा होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की फ्रीक्वेंसी ज्यादा रह सकती है, जिसके कारण दिसंबर में बारिश ज्यादा होने का अनुमान है। क्योंकि इस बार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तूफान भी ज्यादा बन रहे हैं। नवंबर में तीन से ज्यादा चक्रवात इन दोनों समुद्र में बने हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C