काछोला का प्रतिनिधि मंडल विधायक खंडेलवाल के साथ बुधवार को सीएम शर्मा से मिला
काछोला सहित 8 पंचायतों के नवसृजित जिला शाहपुरा में शामिल करने का है मामला
खंडेलवाल के साथ काछोला का प्रतिनिधि मंडल जयपुर में सीएम भजन लाल दिया ज्ञापन, सीएम ने किया आश्वस्त
काछोला। काछोला सहित आठ पंचायतो को पुनः भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल जयपुर विधानसभा में माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के साथ काछोला का प्रतिनिधि मंडल राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिले और काछोला सहित 8 पंचायतो व कोटडी तहसील की 5 पंचायतो को भीलवाड़ा जिले से हटाकर नवसृजित जिला शाहपुरा में शामिल करने के विरोध में कई बार धरना प्रदर्शन सहित ज्ञापन देकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्य विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी,राजेन्द्र सिंह सोलंकी व मुरली मूंदड़ा ने बताया कि 24 जून को चीफ सेक्रेटरी सुधांशु पंत, सहित जिलों के पुनर्गठन एवं रिव्यू के लिए बनाई गई मंत्रिमण्डलीय उप समिति के जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत,जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी सहित मंत्री सुमित गोदारा आदि से मिलकर और पुनः भीलवाड़ा जिले में शामिल करने का मांग पत्र सौप चुके है।
विधायक के साथ आज मिले सीएम से -
विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी ने बताया कि काछोला का प्रतिनिधिमंडल माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के साथ सीएम भजन लाल शर्मा से बुधवार को मुलाकात की और माण्डलगढ़ तहसील की 8 पंचायते जिसमे काछोला सहित राजगढ़, सरथला,थलकला,जससुजी का खेड़ा,झंझोला,माँगटला,जलिन्द्री व कोटडी तहसील की 5 पंचायते जिसमे मंशा,गहूंली,कंकरोलिया घाटी,जावल,नन्दराय पंचायते अभी भी नवसृजित जिला शाहपुरा शामिल होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जिस पर पुनः भीलवाड़ा जिले शामिल करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल ने सौपा मांग पत्र-माण्डलगढ़ व कोटडी तहसील सहित
काछोला पंचायत सहित 13 पंचायतो का प्रतिनिधि मंडल में विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी,कोटडी उपप्रधान कैलाश सुथार,जावल सरपंच भवानी शंकर जाट,काछोला सरपंच रामपाल बलाई,नन्दराय सरपंच शंकर ढ़ीलिवाल,महावीर दाधीच, राजेंद्र सिंह सोलंकी,सत्य नारायण वैष्णव ,मुरली मूंदड़ा सहित माण्डलगढ़ तहसील की 8 व कोटडी तहसील की 5 पंचायतो के प्रतिनिधि विधायक गोपाल खंडेलवाल के साथ मिलें और मांग पत्र सौपा।
यह है मामला -माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की काछोला पंचायत सहित थलकला,राजगढ़,जस्सूजी का खेड़ा, सरथला,जलिन्द्री, झंझोला,माँगटला,सहित आठ पंचायतो व कोटडी तहसील की 5 पंचायतो गहूंली,मंशा,जावल,कंकरोलिया घाटी,नन्दराय को भीलवाड़ा जिले से हटाकर नवसृजित जिला शाहपुरा में शामिल करने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इससे नाराज ग्रामीणों ने कई बार ज्ञापन व धरना प्रदर्शन कर चुके है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
