धौलाई वाले बाबा के उर्स में बुजुर्गों की शान में पढ़े कलाम, देश भक्ति गीतों से गुंजा कस्बा
क़ाछोला हजरत निजामुद्दीन निजामी के उर्स पर पहुंचे लगे जायरीन, चादर शरीफ व अकीदत के फूल किये पेश, जहाँ जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा,,,,
क़ाछोला। कस्बे में हजरत निजामुद्दीन निजामी धौलाई वाले बाबा की दरगाह पर के उर्स मुबारक मौके पर चादर शरीफ का जलसा बड़े शानो शौकत के साथ शुरू हुआ। बाई पास स्तिथ मदरसा में बेंगू से आये कव्वाल अनवर भाई ने हुजूर की शान में,अली हुसैन की शान में,ख्वाजा की शान में, धौलाई वाले बाबा की शान कलाम पेश कर चादर पढ़ी।वही जय हिंद बेंड के अनवर भाई अकील भाई ने ये तो ख्वाजा का करम है,हक हुसैन मोला हुसैन,हक सैलानी या सैलानी,अलमदार अलमदार हमारा,दूल्हा बना है ख्वाजा,मेरे पीर के चेहरे पे सरकार नजर आते है सहित सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा,सत्यम शिवम सुंदरम, मेरे भारत जैसा कोई देश नही,हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए,देश भक्ति गीतों में जायरीन झूम उठे। इससे पूर्व पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शाह आलम ,सूफी अब्दुल मजीद बाबा,सूफी सलीम बाबा,हाफिज गुलाम मुस्तफा ने जलसा के साथ उर्स मुबारक जिंदाबाद व नारा ए तकबीर के साथ मौलाना मोहम्मद शाह आलम व दरगाह व उर्स कमेटी सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी के सानिध्य में चादर शरीफ पेश कि और अपने घर परिवार समाज देश प्रदेश के अमन, चैन,खुशहाली की दुआ की।
चादर शरीफ के जलसे के दौरान,थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी,पटवारी रामकिशन जाट,विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष भैरु लाल मंत्री,गौ शाला सचिव डॉ एन के सोनी,वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य नारायण वैष्णव,बजरंग मंत्री,भगवान मंत्री,सरपंच प्रतिनिधि सत्य नारायण बलाई,जिला कॉंग्रेस सचिव मुनीर मोहम्मद लुहार,आम मुस्लिम सदर व उर्स कमेटी सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी, मोहम्मद शाबिर रँगरेज,उर्स कमेटी सेकेट्री बाबू मेवाती,खजांची मोहम्मद यूनुस रँगरेज,कमालुद्दीन रँगरेज,हाजी रमजान अली बिसायती,रफ़ीक़ मंसुरी,मुबारिक हुसैन मंसूरी,सरवर खान कायमखानी,हाजी लाल मोहम्मद मंसूरी,बाबू शाह,असरफ अली,पीर मोहम्मद मंसूरी,मोहम्मद इक़बाल रँगरेज,सद्दीक मोहम्मद रँगरेज,मुबारिक रँगरेज,गफ्फार मोहम्मद,इखलास मंसूरी,नन्हे खान,अब्दुल सत्तार बागवान,सत्तार बिसायती,फैज मोहम्मद बागवान,फिरोज मोहम्मद बागवान,इमरान बागवान,सलीम मंसुरी, सहित आदि उपस्तिथ थे।उर्स के दौरान कोटा,जयपुर,भीलवाड़ा,रावतभाटा,भीलवाड़ा, शाहपुरा,जहाजपुर,माण्डलगढ़, बेंगू,चित्तौड़गढ़,बीगोद,अमरगढ़,भिश्ती की झुपड़िया,सरथला,धामनिया,खजुरी सहित आदि से जायरीन पहुंचे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ पहुंचकर किये कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
- महिला आश्रम का रहा उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम, 97.40 प्रतिशत अंको के साथ श्वेता शर्मा रही टॅापर
- कारोई में 6 जनवरी को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
- मारपीट शांतिभंग में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
- जहाजपुर में लगातार बढ़ रहा अतिक्रमण: सरकारी कार्यालय के रास्ते और बाहर अतिक्रमियों के कब्जे, रोकने वाला कोई नहीं जिम्मेदार