राशन डीलर्स बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सूचना केंद्र पर किया प्रदर्शन
भीलवाडा। राशन डीलरों ने अब राज्य की भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राशन डीलर अपनी की मांगों को लेकर समय-समय पर विरोध-प्रदर्शन व ज्ञापन देते आ रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से बार-बार मांगों को लेकर अनदेखी की जा रही है। इसके कारण राशन विक्रेताओं में आक्रोश है। राशन डीलर्स 4 सूत्रीय मांग पत्र पर उचित कार्यवाही नहीं होने से गुरूवार 1 अगस्त 2024 से अनिश्चितकाल के लिये हड़ताल पर बैठे है। जिलाध्यक्ष जुगल किशोर ने बताया कि मानदेय 30,000 करने, 2 प्रतिशत छीजत दिलवाने, बकाया कमीशन राशि दिलवाने, के-व्हाई.सी. एवं सीढिग की गई राशि दिलवाने की लम्बे समय से मांग की जा रही है। काफी बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से राशन विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर 1 अगस्त 2024 को राशन विक्रेता हड़ताल पर बैठ गये है। हड़ताल में संघर्ष समिति के सदस्यों में नारायण सिंह राव, संजय खटीक, मुकेश खोईवाल, महावीर राठी, कालूलाल कुम्हार, ईश्वर चन्द शर्मा, ज्ञानमल डीडवानियां, अमित डाड सहित राशन डीलर हड़ताल पर बैठे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- कमाई के साथ साथ जोखिम का भी ज्यादा ध्यान रखना चाहिए - सीए आगाल
- 23-24 मई तक PM मोदी का जापान दौरा
- शाहपुरा में एबीवीपी पैनल जीता, मोना आचार्य पहली छात्रा अध्यक्ष निर्वाचित
- भगवान भोले भंडारी को अलग-अलग पुष्प चढ़ाने से अलग-अलग मिलता है फल- संतोषशरण
- व्यापारियों की समस्या को लेकर दिया जाएगा ज्ञापन, महीने की अंतिम तारीख को बाजार बंद