भाई बहन के रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्म उपहार रक्षाबंधन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बापूनगर सेवाकेन्द्र ने जिला काराग्रह मे मनाया रक्षाबंधन
भीलवाडा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बापूनगर स्थित सेवाकेन्द्र की बहनो द्वारा जिला कारागार में रक्षाबंधन पर्व मनाया। उन्होंने बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई और उन्हें समस्त बुराइयों को परित्याग करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान जेल अधीक्षक भैरोसिंह राठौड़ सहित जेल स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधा गया। तथा उन्हें रक्षाबन्धन कं आध्यात्मिक रहस्यों की जानकारी दी गई। केंद्र की नीतु बहिन ने कहा कि रक्षाबंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर्व है जो भारत की संस्कृति व मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला, अनेक अध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने वाला और भाई बहन के रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्म उपहार है। रक्षाबंधन दो शब्दों से मिलकर बना है रक्षा और बंधन। इस बंधन में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई कीसी भी परिस्थिती मे अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। लेकिन यह सम्भव नही है। इसका आध्यत्मिक रहस्य कि हर आत्मा की रक्षा करने वाला तो परमपिता परमात्मा है। उनके बन्धन में हम सभी बंध जाये तो हमारी नेगेटिव सोच, बुराइयो, जो भी पापकर्म, विकार हमारे अन्दर आ गए हैं। उनसे हमारी रक्षा हो सकती है। आज सच्चे मायने में इसी रक्षा की जरूरत है। इसलिए हम मन-बुद्धि से परमात्मा से जुड़े और अपनी आन्तरिक शक्तियों को पहचाने। उन्होंने कहा कि आज धीरे-धीरे इस प्यार के बंधन के मायने ही बदल गए हैं, लेकिन ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर बदले में महंगे उपहार न लेकर केवल मात्र भाइयों की आने जीवन से बुरी आदतें छोड़ने का वचन लेती हैं।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- आम मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा
- 23 फरवरी से आगामी दो माह तक भीलवाड़ा जिले के सम्पूर्ण नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना सक्षम स्वीकृति के धार्मिक, प्रतीक चिन्ह युक्त झण्डिया लगाने पर रहेगा प्रतिबंध
- सुदिवा स्पिनर्स में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजित, स्टाफ सदस्यो ने ली देखभाल करने की जिम्मेदारी
- सीईओ की कार की टैंकर से टक्कर
- लायन्स आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा द्वारा कोटड़ी कस्बे में नेत्र जांच शिविर आयोजित