फर्जी पत्रकारों की चौथ वसूली रोकने के लिए प्रेस क्लब हेल्पलाइन नंबर शीघ्र जारी करेगा- अध्यक्ष सुखपाल जाट

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 03 Oct 2021 02:51

  • तथाकथित पत्रकारों का होगा सार्वजनिक बहिष्कार
  • पीड़ित के साथ प्रेस क्लब भी बनेगा परिवादी
  • व्यापारी डरें नहीं, करें शिकायत, हर सप्ताह होगी समीक्षा
  • 11 सदस्यीय कमेटी का गठन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा प्रेस क्लब के आवाहन पर इस पत्रकारिता के पवित्र आचरण की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी पत्रकार और पत्रकारों के सभी संगठन एकजुट हो गए। पत्रकारिता की आड़ में अवांछित गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ अब कड़ी कार्यवाही की जाकर उन्हें बहिष्कृत किया जाएगा। साथ ही ऐसे लोगों की शिकायत आने पर त्वरित गति से कार्यवाही हेतु एक 11 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। यह निर्णय रविवार को प्रेस क्लब द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि शनिवार को ट्रांसपोर्ट मार्केट में हुई घटना के बाद पत्रकारों की साख पर उठ रही उंगलियों को देखते हुए रविवार को आपातकालीन बैठक में पत्रकारों ने एक राय से ऐसे तथाकथित पत्रकारों (लपका गिरोह) के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का निर्णय लिया गया। इसके तहत यह भी तय किया गया कि ऐसे तथाकथित फर्जी लोगों के खिलाफ प्रेस क्लब पीड़ित के साथ स्वयं परिवादी बनकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेगा।

अध्यक्ष सुखपाल जाट ने इस मौके पर सभी से एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही में तत्पतरता दिखाते हुए उनका बहिष्कार करने की बात कही। जाट ने भीलवाड़ा के व्यापारियों व आम जन से अपील की है कि वो ऐसे फर्जी लोगों से नहीं डरें और उनके खिलाफ डटकर सामने आए और प्रेस क्लब को उनकी कारगुजारी के बारे में अवगत कराएं ताकि व्यापारी निडर होकर कार्य कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रेस क्लब कतई ऐसे तथाकथित पत्रकारों के साथ नहीं है। वरिष्ठ पत्रकार महेश अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता से जुड़े प्रत्येक पत्रकार को प्रेस क्लब में पंजीयन कराने की अनिवार्यता लागू की जाए। साथ ही पत्रकारों द्वारा अवांछित हरकत करने पर उनका बहिष्कार करने का सुझाव दिया।

वरिष्ठ पत्रकार कैलाश त्रिवेदी ने भी तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का सुझाव दिया। वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार माली ने ब्लैकमेल करने वाले पत्रकारों को प्रशासन के सामने लाने का सुझाव दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर अवैधानिक पत्रकारिता करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का सुझाव दिया। वरिष्ठ पत्रकार सुशील चैहान ने ऐसे फर्जी पत्रकारों की सूचना पर जिला अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त कार्यवाही का सुझाव दिया। पत्रकार दिलशाद खान ने कहा कि कुछ लोग तथाकथित संगठन बनाकर फर्जी रुप से प्रेस कार्ड बांट रहे है उन पर कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही जो भी अवांछित गतिविधियों में लिप्त पाया जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में कार्यालय सचिव दिलीप सोनी, ललित ओझा, प्रहलादराय सोडाणी, अरविन्द हिरण, पंकज त्रिपाठी, प्रेम उपाध्याय, विजय जैथलिया, राहुल कौशिक, अंकुर सनाढ्य, सतीश शर्मा, कृष्णगोपाल गोयल, सतीश वर्मा, गोविन्द पायक, चेतन उपाध्याय, पंकज हेमराजानी, विजय कुमार, लोकेश सोनी, अरुण मूछाल, धर्मेन्द्र, पिंकू, रफीक पठान, स्वतंत्र, कपिल, राहुल, राजकुमार पाटनी, सुनील पाटनी, राधेश्याम बांगड़, विकास जैन, सांवरमल शर्मा, मुरलीमनोहर सेन, स्मिता, बालगोविन्द व्यास, परमवीर सिंह, सूर्यनारायण लाड, प्रकाश, किशोर पारदासानी, सुधीर बुलियाँ आदि मौजूद थे।


व्यापारी संगठनों ने बताई अपनी पीड़ा

प्रेस क्लब में चल रही बैठक के दौरान ही कुछ व्यापारी भी आ पहुंचे और उन्होंने प्रेस क्लब अध्यक्ष के समक्ष अपनी पीड़ा दर्ज कराई। भीलवाड़ा पान मसाला एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि कोराना काल के दौरान तथाकथित पत्रकार अनिल मलिक एवं उनकी टीम द्वारा वीडियोग्राफी कर चैथवसूली करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर के अतिरिक्त आसीन्द कस्बे में भी इस लपका गिरोह ने चैथ वसूली की। इस पर प्रेस क्लब अध्यक्ष जाट ने व्यापारियों से तुरन्त प्रभाव से इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात की। 


हेल्पलाईन नम्बर शीघ्र जारी होगा

प्रेस क्लब अध्यक्ष जाट ने बताया कि अगर किसी को भी कोई पत्रकार बनकर परेशान कर रहा है तो उसकी शिकायत के लिए तीन हेल्पलाईन नम्बर प्रेस क्लब द्वारा एक-दो दिन में जारी किये जायेंगे ताकि पीड़ित व परेशान व्यापारी वर्ग इन नम्बरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे


11 सदस्यीय कमेटी गठित

तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट की अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जिसमें वरिष्ठ पत्रकार कैलाश त्रिवेदी, राजकुमार माली, महेश अग्रवाल, सुशील चैहान, दिलीप सोनी, ललित ओझा, ओम कसारा, मधु जाजू, दिलशाद खान, प्रहलाद तेली शामिल है। यह कमेटी तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ आम जन से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही करेगी। 




भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C