गेंदलिया शिविर में दो घंटे देर से शुरू हुआ कामकाज, ग्रामीणों को मौके पर नहीं मिला समस्याओं का समाधान

राधेश्याम बांगड़ | 21 Oct 2021 02:43

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, गेंदलिया। पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर तय समय से 2 घंटे देरी से शुरू हुआ। उपखंड अधिकारी व शिविर प्रभारी नरेंद्र कुमार मीणा व तहसीलदार लोकेश चौधरी 12:00 बजे पहुंचे, इसके बाद ही शिविर में कामकाज शुरू हुआ। सहायक प्रशासनिक अधिकारी पारस कुमार गोदा ने बताया कि शिविर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 19, नामांतरण 12 शुद्धीकरण 45 बटवारा 8 पूरक पोषाहार 416 पेंशन 6 पालनहार 6 मामलों का निस्तारण किया गया । ग्रामीणों का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप समस्याओ का निस्तारण मौके पर नहीं मिला बल्कि शिविर में मात्र आवेदन लेने का ही कार्य हुआ । शिविर में ग्रामीणों ने विधायक खंडेलवाल को भीलवाड़ा गेंदलिया सड़क मार्ग के खस्ताहाल होने से आ रही परेशानियों को लेकर अवगत कराया विधायक खंडेलवाल ने ग्रामीणों से कहा कि राज्य की कांग्रेस पार्टी की सरकार जनसमस्याओं के प्रति उदासीन है राज्य सरकार सड़क बनाना तो दूर पेच वर्क तक नहीं करा पा रही है रही है, इस पर ग्रामीणों को सोचना होगा । शिविर में आवसीय पट्टो के लिए 200 लोगों ने आवेदन किया, लेकिन शिविर में मात्र 32 लोगों को पट्टे दिए गए, शिविर में 10 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर में आर्मी में चयन होने पर गेंदलिया निवासी प्रकाश प्रजापत का विधायक गोपाल खंडेलवाल व पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए बधाई दी । शिविर में राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ओर से की ओर से कोई जनप्रतिनिधि नहीं आने की ग्रामीणों में चर्चा रही ।शिविर में आगंतुक अतिथि पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा , विधायक गोपाल खंडेलवाल, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, ललिता कवर,नंदराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर सरपंच काली देवी खटीक व अधिकारियों का ग्रामीणों व ग्राम पंचायत की ओर से माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया गया ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C