समाज बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में भी बने अग्रणी : दीया कुमारी

पंकज पोरवाल | 19 Dec 2021 02:38

भव्य समारोह में संपन्न हुआ महाराणा कुम्भा की मूर्ति का अनावरण व विजय गोविन्दम द्वार का लोकार्पण

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। महाराणा कुम्भा ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट परिसर में नवनिर्मित महाराणा कुम्भा की मूर्ति का अनावरण व विजय गोविन्दम द्वार का लोकार्पण समारोह रविवार को महाराजा कुमार विश्वराज सिंह मेवाड़ व महारानी दीया कुमारी जयपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। आजाद नगर में कुम्भा सर्किल स्थित महाराणा कुम्भा ट्रस्ट परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में भीलवाड़ा सहित जिलेभर के क्षत्रिय-क्षत्राणीयों ने भारी तादाद में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराकर इसे एतिहासिक रूप प्रदान किया। महाराज कुमार विश्वराज सिंह मेवाड़ व महारानी दीया कुमारी जयपुर ने अपने सम्बोधन में कुम्भा ट्रस्ट से जुड़े समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा समाजहित में किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कुमार सिंह ने महाराणा कुम्भा की महानता का बखान करते हुए कि राजपूत समाज को ऐसे महापुरुष से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफलता की ओर अग्रसर करते रहना चाहिए। वहीं महारानी दीया कुमारी ने ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्ध्यालय में छात्राओं की कम संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि समाज बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में भी अग्रणी बने। समारोह में ट्रस्ट के आर्थिक सहयोगियों के साथ ही जिलेभर के क्षत्रिय जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विदित रहे कि ट्रस्ट परिसर में बनी महाराणा कुम्भा की जो मूर्ति में सुरेन्द्र सिंह पांसल व प्रदीप सिंह सुरास तथा विजय गोविन्दम द्वार के निर्माण में गिरिराज सिंह गेरोठी एवं अजीत सिंह मंगरोप का महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग रहा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C