छात्र छात्राओं को दी आग बुझाने की ट्रेनिंग

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 16 Jan 2022 01:40

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़। जिले के आसींद विश्व बैंक वित्त पोषित योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन नेशनल हाईवे नंबर 158 के राधा किशन इंफ्रा डेवलपर्स प्रा लिमिटेड के तत्वाधान में 33 वा सड़क सुरक्षा अभियान मनाया जा रहा है जिसमें प्रोजेक्ट में लगे सभी कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की पालना करने हेतु और सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी की रोकथाम हेतु जन जागरण पैदल मार्च निकालकर व फायर एंड सेफ्टी की आईटीआई कोर्स कर रहे छात्रों व कुछ नागरिकों को प्रोजेक्ट के सुरक्षा अधिकारी विकास कुमार श्रीवास्तव द्वारा आग बुझाने की ट्रेनिंग दी गई । साथ ही यातायात दिशा निर्देश व यातायात नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पैदल मार्च निकाला । इस अवसर पर हाईवे प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद्र सिंह यादव, पर्यावरण सुरक्षा अधिकारी सौम्य रंजन साहू, रेजीडेंस इंजीनियर सुरेश सिंह चौहान, मिनिस्ट्री अधिकारी अंकित सिंह प्लांट प्रबंधक हनुमान बेनीवाल, व सुरक्षा सलाहकार उमेस कैथल मौजूद थे और आज का पूरा आयोजन कोविड-19 राज्य सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस व प्रत्येक कर्मचारीयों व छात्रों ने मास्क लगाकर ही आयोजन में भाग ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C