गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में हर्षिता भार्गव को किया सम्मानित
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय पर्व के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि एवं राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिताओं में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भीलवाड़ा का नाम रोशन करने वाली प्रतिभावान छात्रा हर्षिता भार्गव को मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया है, इस अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि हर्षिता भार्गव ने पिस्टल निशानेबाजी की प्रतियोगिताओं में विगत दिनों डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज मैं 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण भारत में 10 मीटर पिस्टल वूमेन में 22 वां स्थान प्राप्त किया एवं वूमेन सिविलियन में 12 एवं जूनियर वूमेन में 15 एवं जूनियर वूमेन सिविलियन में सातवां स्थान प्राप्त कर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया तथा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हर्षिता भार्गव ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग के लिए क्वालीफाई किया, अब तक हर्षिता भार्गव कई प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले कर गोल्ड, सिल्वर मेडल प्राप्त कर भीलवाड़ा शहर का ही नहीं बल्कि राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर चुकी है। शिक्षा:- हर्षिता भार्गव संगम यूनिवर्सिटी में बीबीए की तृतीय वर्ष की छात्रा है जयपुर की एकलव्य शूटिंग एकेडमी में शूटिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं। हर्षिता भार्गव ने बताया कि संगम यूनिवर्सिटी मुझे खेलने में पूरा सहयोग करती है मुझे किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने देती।