विधवा महिलाओं की जमीन हड़पने पर 8 गिरफ्तार

दैनिक भीलवाड़ा | 08 Aug 2022 08:54

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। बुजर्ग विधवा महिलाओं की जमीन धोखाधड़ी से अपने नाम करवाने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें तीन महिलाएं शामिल है। गांव का पटवारी और उसका एक साथी भी शामिल है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

काछोला थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि माल का खेड़ा पंचायत के भट खेड़ी गांव की रहने वाली एक ही परिवार की तीन पीड़ित महिलाएं हैं। जिसमें 80 साल की विधवा बरजी देवी पत्नी भूरा भील, राजी देवी पत्नी कल्याण भील 75 साल और पानी देवी पत्नी देबीलाल भील उम्र 36 साल की हैं। इन तीनों महिलाओं के खेती की जमीन में बरजी देवी की आराजी नम्बर 3-4-5-6/2 रकबा 2.6385 हेक्टेयर, राजी देवी की आराजी नम्बर 236/164 रकबा 0.8094 हेक्टेयर व पानी देवी की आराजी नम्बर 235/164 0.8094 हेक्टेयर की लाखों की कीमत के भूमि को भूमाफिया गिरोह ने तथाकथित महिलाओं की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार कर तहसील कार्यालय काछोला से फर्जी रजिस्ट्री करा अपने नाम करा ली। सबसे बड़ी बात यह रहीं कि पटवारी बाबूलाल मीणा ने इस जमीन का तत्काल नामांतरण भी राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि यह पूरा भू माफिया गिरोह है जो महिलाओं को आगे रखकर विधवा महिलाओं की जमीन को हड़पने का काम करता है।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में बूंदी के नमाना निवासी जसवीर पुत्र किशोर मीणा, पीपला शकरगढ़ निवासी देवी पत्नी शंकरलाल भील, किशना का झोपड़ा निवासी पाना उर्फ पानी बाई पत्नी छोगा भील, लक्ष्मीपुरा निवासी हरनाथ पुत्र सुरजा मीणा, आरती का मंड निवासी खानी देवी पत्नी कल्याण भील, सावत जी का खेड़ा निवासी रामलाल पुत्र भूरालाल भील, फुटवाड़ निवासी कैलाश चंद्र पुत्र मन्नालाल मीणा व लक्ष्मीपुरा निवासी रंगलाल पुत्र आसाराम मीणा को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में मालका खेड़ा के पटवारी बाबूलाल मीणा व अन्य की भी तलाश की जा रही है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C