भीलवाड़ा में आज 112 संक्रमित,1127 लोगों की हुई जांच
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जिले में 1127 लोगों की जांच में मंगलवार को 112 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले है। इन रोगियों में सर्वाधिक 17 रोगी गंगापुर में जबकि सबसे कम बनेड़ा व शहर के बापूनगर में 1-1 निकले है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार इन रोगियों में आसींद में 3, बनेड़ा में 1, बापूनगर में 1, चपरासी कॉलोनी में 5, चन्द्रशेखर आजादनगर में 3, गंगापुर में 17, गुलाबपुरा में 11, जहाजपुर में 9, काशीपुरी में 2, कोटड़ी में 6, मांडलगढ़ में 14, रायपुर में 11, सांगानेरी गेट में 5, सांगानेर में 2, शाहपुरा में 2, शास्त्रीनगर में 3, सुभाषनगर में 7, सुवाणा में 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले है। जिले में अब तक कुल 37 हजार 551 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकल चूके है। 49 हजार लोगों ने की आरटीपीसीआर जांच हो चूकी है। 160 लोगों की मौत हो चूकी है। 35 हजार 500 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दी है। आज सहित 2000 एक्टिव केस शेष है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- कल अखिल भारतीय टाक महासभा की बैठक
- एसीबी द्वारा संतोकपुरा ग्राम पंचायत में जन जागृति शिविर आयोजित, ग्रामीणों को किया जागरूक
- बहनों को शारीरिक मानसिक व बौद्धिक रूप से भी तैयार होना चाहिए- सीमा पारीक
- गुर्जर समाज के युवक ने 45 साल से बंद देवनारायण मंदिर का गेट खोला
- पशुप्रेमी देवल का निधन अपूरणीय क्षति- जाजू